भारत में आने वाले दिनों में होगी बायो क्रांति,... ... मार्च 2026 तक देश से हो जाएगा नक्सलवाद का सफाया: अमित शाह
भारत में आने वाले दिनों में होगी बायो क्रांति, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी: अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आने वाले दिनों में जैव (बायो) क्रांति होगी. आने वाले दिनों में जैव-विज्ञान से जुड़े क्षेत्र एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे और कई नौकरियां पैदा होंगी. उसके लिए एक अच्छे नीतिगत ढांचे की जरूरत थी और आज की कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है. जैव E3, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव-प्रौद्योगिकी. इस नीति के 6 बड़े स्तंभ हैं.
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, " In the coming days, there will be Bio revolution. In the coming days, the fields related to bio-science will become a big economy and multiple jobs will be created. For that, a good policy framework was needed and today's cabinet… pic.twitter.com/FzHPOeIbdO
— ANI (@ANI) August 24, 2024