देश के नए चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस संजीव खन्ना
Chief Justice Of India : जस्टिस संजीव खाना देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे. वो देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे. जस्टिस खन्ना 11 नवम्बर को पदभार संभालेंगे. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की तरफ से इसकी घोषणा की गयी है. बता दें कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की थी. सरकार ने निवर्तमान CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ दो साल के कार्यकाल के बाद 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.
Update: 2024-10-24 15:37 GMT