महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने पहली सूची की जारी, 48 उम्मीदवारों के नाम किये घोषित
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे,जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
24th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Mahrashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इस सूची में महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटों धीरज देशमुख और अमित देशमुख को टिकट दिया गया है. लातूर ग्रामीण से धीरज देशमुख और लातूर शहर से अमित देशमुख को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीँ बाला साहेब थोराट के बेटे विजय थोराट को संगमनेर से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व मंत्री असलम शेख को मलाड वेस्ट से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/tElqOKF6ak
— Congress (@INCIndia) October 24, 2024
Chief Justice Of India : जस्टिस संजीव खाना देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे. वो देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे. जस्टिस खन्ना 11 नवम्बर को पदभार संभालेंगे. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की तरफ से इसकी घोषणा की गयी है. बता दें कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की थी. सरकार ने निवर्तमान CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ दो साल के कार्यकाल के बाद 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.
Terror Attack : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आंतवादियों ने कायराना हमला कर 5 जवानों को जख्मी कर दिया. आतंकवादियों ने छुपकर सेना पर हमला किया. सभी जवानों को अस्पताल ले जाया गया है. सेना आतंकियों की तलाश कर रही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैंने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के अपने लोगों की सेवा के लिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए JMM उम्मीदवार के रूप में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।"
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने 4 जून को गांडेय उपचुनाव में अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से हराया था। यह सीट JMM विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।मुख्यमंत्री, भाजपा के अमर कुमार बाउरी, मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व सीएम चंपई सोरेन सहित कई वरिष्ठ राजनीतिक नेता गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।
संसद की लोक लेखा समिति यानी पीएसी के सामने सेबी की चीफ माधबी पुरी बुच नहीं पेश हुईं। उन्होंने कुछ इमरजेंसी काम का हवाला दिया है। और अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लेने में असमर्थता जताई, पैनल के अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज सुबह 9:30 बजे हमें सेबी अध्यक्ष और अन्य सदस्यों से एक संदेश मिला कि एक निजी आपात स्थिति के कारण वह दिल्ली आने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि यह देखते हुए कि अनुरोध एक महिला द्वारा किया गया था, समिति ने बैठक को किसी अन्य दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया।
पीएसी की बैठक स्थगित होने के बाद, इसके सदस्य और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने वेणुगोपाल पर स्वप्रेरणा से निर्णय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों सहित कई पीएसी सदस्य वेणुगोपाल के आचरण के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संपर्क कर रहे हैं।पीएसी दूरसंचार विभाग से संबंधित मामलों की भी जांच कर रही है और यह बैठक लंच के बाद के सत्र के दौरान तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।
पुणे टेस्ट में अपनी फिरकी से आर अश्विन कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम हालांकि 140 रन के स्कोर को पार कर चुकी है। लेकिन तीन विकेट भी गंवा चुकी है। ये तीनों विकेट आर अश्विन ने लिये। अश्विन ने शुरु में ही लैथम को पैवेलियन भेज दिया था। दूसरा विकेट विल यंग के तौर पर गिरा और तीसरा विकेट कांवे के रूप में गिरा जो लंबे समय से क्रीज पर डटे हुए थे।
यूपी में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। करहल से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के सामने अनुजेश यादव चुनावी मैदान में होंगे।
- कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
- गाजियाबाद- संजीव शर्मा
- खैर- सुरेंद्र दिलेर
- करहल- अनुजेश यादव
- फूलपुर- दीपक पटेल
- कटेहरी- धर्मराज निषाद
- मझवां- सुचिस्मिता मौर्य
शेयर बाजार की हलचल कुछ दिनों से हैरान करने वाली है। मसल सेंसेक्स हरे निशान के साथ खुल तो रहा है लेकिन बाद में रंग लाल हो जा रहा है। इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी तस्वीर पिछले दिनों की तरह है। बीएसई में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहले 135 अंक उछला लेकिन कुछ देर बाद ही 227 अंक फिसल भी गया। शुरुआत में सेंसेक्स 80215 के स्तर पर कारोबार का रहा था लेकिन बाद में 79 854 के स्तर पर आ गया। निफ्टी में भी 90 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 24341.20 के स्तर पर आ गया।
पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है। 32 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को लैथम के तौर पर पहला झटका लगा है। आर अश्विन ने यह विकेट अपने नाम किया।
ओडिशा में आने वाले भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण राज्य में बड़े पैमाने पर राहत कार्य किए जा रहे हैं और पश्चिम बंगाल में 150 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिसके दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश होने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि चक्रवात उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है।
उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 24 और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि को ओडिशा में भितरकनिका और धामरा के पास पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की उम्मीद है, जिसमें 100-110 किमी प्रति घंटे की हवा की गति होगी।