दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने... ... जस्टिस वर्मा के घर पहुंची 3 जजों की कमेटी, अधजले नोटों वाले कमरे की जांच की
दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने के दौरान मिले अधजले नोट के मामले में गठित तीन जजों की कमेटी जांच के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची. कमेटी करीब 45 मिनट तक वहां रुकी और इस दौरान तीनों जज उस कमरे में भी गए जहां जले हुए नोट मिले थे. जांच किस तरीके और किन नियमों के तहत होगी यह कमेटी खुद तय करेगी.
Update: 2025-03-25 11:45 GMT