जस्टिस वर्मा के घर पहुंची 3 जजों की कमेटी, अधजले नोटों वाले कमरे की जांच की
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
25th march live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव ने अपनी जमानत सुनवाई के दौरान कबूल कर लिया है कि उसने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए से पैसे ट्रांसफर किए थे. साथ ही अदालत ने एक्ट्रेस की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी कर अपना फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. यह याचिका मृतक कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने दायर की थी.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. संभल पुलिस की एक टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दीपा सराय स्थित उनके आवास पर नोटिस देने पहुंची थी. लेकिन सपा सांसद फिलहाल दिल्ली में हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने के दौरान मिले अधजले नोट के मामले में गठित तीन जजों की कमेटी जांच के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची. कमेटी करीब 45 मिनट तक वहां रुकी और इस दौरान तीनों जज उस कमरे में भी गए जहां जले हुए नोट मिले थे. जांच किस तरीके और किन नियमों के तहत होगी यह कमेटी खुद तय करेगी.
मुस्लिम समाज में पहुंच बनाने के लिए बीजेपी ने सौगात-ए- मोदी कार्यक्रम को रास्ता बनाया है। अब इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि इससे कुछ भी नहीं होने वाला है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस का कहना है कि 2026 तक नक्सलवाद पर लगाम कसना सरकार का लक्ष्य है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।
न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप में धरती डोल गई। भूकंप के जबरदस्त झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई है।
मेयर इमोमोग्लू को जेल भेजे जाने के विरोध में इंस्ताबुल समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्हें राष्ट्रपति अर्दोआन का विरोधी माना जाता है।
कर्नाटक हनी ट्रैपिंग आरोप मामले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है।