मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्फ बोर्ड की... ... राज्यसभा में वक्फ बिल के संसोधनों पर वोटिंग जारी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का लैंडबैंक बनाकर बिजनेसमैन को देंगे या किसको देंगे, पता नहीं है. मुफ्त का मिला तो सबको खिलाएंगे बफे सिस्टम के जैसा. रेवेन्यू रिकॉर्ड चेक करके कलेक्टर सरकार को अपडेट करेंगे. कलेक्टर अपने पक्ष में करेगा, न्याय करने के लिए नहीं. पहले सांसद, पूर्व जज का सेंट्रल वक्फ बोर्ड में मुस्लिम होना जरूरी था, अब इस अनिवार्यता को हटा दिया है. मुस्लिम तो छोड़ो, मैं हिंदू हूं, मेरे जैसे दलित समाज के लोगों को भी नहीं रखते आप मंदिरों में. अब क्या कर दिए, मुसलमानों को निकाल दिए और गैर मुस्लिमों को डाल दिए. मुसलमानों को तंग करने के लिए हर चीज में आप हाथ डाल रहे हैं. ये अच्छा नहीं है.
Update: 2025-04-03 16:34 GMT