राज्यसभा में वक्फ बिल के संसोधनों पर वोटिंग जारी
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
3rd April live news : देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएँगे, जिनका आपसे सीधा सरोकार है।
राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा पूरी हो गई है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अब चर्चा का जवाब दे रहे हैं. किरेन रिजिजू ने कहा कि शुरू के बिल और आज राज्यसभा से पारित होने जा रहे ड्राफ्ट में अंतर है. कलेक्टर से ऊपर के अधिकारी को आपके कहने पर ही बनाया. लोकतंत्र बहुमत से चलता है. जिसका बहुमत होता है, उसी की सरकार होती है. आपने कहा ट्रिब्यूनल में तीन मेंबर होने चाहिए, हमने वो भी माना है.
राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा पूरी हो गई है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अब चर्चा का जवाब दे रहे हैं. किरेन रिजिजू ने कहा कि शुरू के बिल और आज राज्यसभा से पारित होने जा रहे ड्राफ्ट में अंतर है. कलेक्टर से ऊपर के अधिकारी को आपके कहने पर ही बनाया. लोकतंत्र बहुमत से चलता है. जिसका बहुमत होता है, उसी की सरकार होती है. आपने कहा ट्रिब्यूनल में तीन मेंबर होने चाहिए, हमने वो भी माना है.
आरएलएम के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वक्फ बिल का समर्थन किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष से भी समर्थन की अपील करते हुए कहा कि इस बिल को क्यों लाना पड़ रहा है, इसके कारणों पर अधिक चर्चा नहीं हुई.
राज्यसभा में वक्फ बिल पर वोटिंग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस ने भी व्हिप जारी नहीं किया है. कहा जा रहा है कि पार्टी को कुछ सांसदों के क्रॉस वोटिंग करने की आशंका थी और इसी को देखते हुए पार्टी ने व्हिप जारी नहीं करने का फैसला किया है.
एनसीपी (शरद पवार) की राज्यसभा सांसद डॉक्टर फौजिया खान ने कहा कि ये नहीं कह रही कि सुधार की आवश्यकता नहीं है. वक्फ को रिफॉर्म करने की मंशा होती तो अतिक्रमण हटवाने में मदद, भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई के प्रावधान होते. यहां तो पहले जिसे गंभीर अपराध माना जाता था, उसे भी आप जमानती बनाकर प्रावधान लाए हैं. गरीब मुसलमानों के फायदे की बात हो रही है. किस तरह करोगे. जिस तरह सेना की आरक्षित 13 हजार एकड़ जमीन अडानी जी, बाबा रामदेव को दे दिया. क्या उसी तरह मुसलमानों का भला करोगे.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि सदन की कार्यवाही छह बजे के बाद अगर चलती है तो सदन की सहमति लेना जरूरी है. आप बहुत खींचेंगे तो आठ घंटे चर्चा का समय तय हुआ था यानी एक से नौ बजे तक. इसके बाद सदन किसके सेंस पर चल रहा है.
सपा के राज्यसभा सांसद जावेद खान ने कहा कि वक्फ प्रॉपर्टी में 60 फीसदी कब्रिस्तान ही है. उससे कौन से आमदनी हो सकती है. वहां तो बस कब्र खोदने का ही एक काम हो सकता है.
सुधांशु त्रिवेदी ने बोलते-बोलते इशरत जहां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के नाम लिए और कहा कि आज मुसलमान इनके साथ हैं. इस पर एनसीपी (शरद पवार) की सांसद फौजिया खान ने आपत्ति की. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुधांशु जी ने इंडी अलायंस को लेकर कहा है. वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे लेकर जो कहा गया है, उसकी निंदा करता हूं. इस पर अमित शाह ने कहा कि माइक चालू करा दीजिए और दिग्विजय सिंह जी कह दें कि उन्होंने नहीं कहा है कि 26-11 हमले में संघ का हाथ था. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने ये बात नहीं कही है. गृह मंत्री जी बता दें कि गुजरात के दंगों के समय वे वहां के गृह मंत्री थे, उन लोगों की क्या भूमिका थी. इस पर अमित शाह ने कहा कि जब दंगे हुए, उसके 18 महीने बाद गृह मंत्री बना था. इनको मेरा हौवा ऐसा है कि हर जगह मैं ही दिखाई देता हूं.
बीजेपी सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कहावत है कि नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है. लेकिन यहां तो पुराना मुल्ला प्याज बहुत खा रहा था और इतना खा रहा था कि गरीब मुसलमान की आंखों से आंसू निकल रहे थे. हमने ईमानदारी से मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए काम किया है. ये मुकाबला शराफत अली और शरारत खान के बीच मुकाबला है.
एआईएडीएमके सांसद डॉक्टर थंबी दुरई ने वक्फ बिल का विरोध किया है. राज्यसभा में डॉक्टर थंबी दुरई ने कहा कि हमारे राज्य के साथ ही आसपास बहुत मुस्लिम आबादी है, मुस्लिम नेता हैं. उनकी चिंताओं का ध्यान रखें.