सुधांशु त्रिवेदी ने बोलते-बोलते इशरत जहां, अतीक... ... राज्यसभा में वक्फ बिल के संसोधनों पर वोटिंग जारी
सुधांशु त्रिवेदी ने बोलते-बोलते इशरत जहां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के नाम लिए और कहा कि आज मुसलमान इनके साथ हैं. इस पर एनसीपी (शरद पवार) की सांसद फौजिया खान ने आपत्ति की. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुधांशु जी ने इंडी अलायंस को लेकर कहा है. वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे लेकर जो कहा गया है, उसकी निंदा करता हूं. इस पर अमित शाह ने कहा कि माइक चालू करा दीजिए और दिग्विजय सिंह जी कह दें कि उन्होंने नहीं कहा है कि 26-11 हमले में संघ का हाथ था. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने ये बात नहीं कही है. गृह मंत्री जी बता दें कि गुजरात के दंगों के समय वे वहां के गृह मंत्री थे, उन लोगों की क्या भूमिका थी. इस पर अमित शाह ने कहा कि जब दंगे हुए, उसके 18 महीने बाद गृह मंत्री बना था. इनको मेरा हौवा ऐसा है कि हर जगह मैं ही दिखाई देता हूं.
Update: 2025-04-03 18:05 GMT