हरियाणा से राज्यसभा के निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा ने वक्फ बिल का समर्थन किया है. कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वक्फ बोर्ड और इसके प्रशासन की कुनीतियों ने मुसलमानों को उनके हक से वंचित रखा है. ये विषय सिर्फ और सिर्फ संपत्ति के मैनेजमेंट और उसे नियमों के तहत लाने का है. इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.
जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार के पूर्व के मुख्यमंत्री रहे, उन्हीं का लोकसभा में बयान है. कल गृह मंत्री जी ने लोकसभा में कोट भी किया कि कैसे उन्होंने कहा है कि कठोर कानून लाए जाने की जरूरत है. इस पर मनोज झा ने आपत्ति की.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का लैंडबैंक बनाकर बिजनेसमैन को देंगे या किसको देंगे, पता नहीं है. मुफ्त का मिला तो सबको खिलाएंगे बफे सिस्टम के जैसा. रेवेन्यू रिकॉर्ड चेक करके कलेक्टर सरकार को अपडेट करेंगे. कलेक्टर अपने पक्ष में करेगा, न्याय करने के लिए नहीं. पहले सांसद, पूर्व जज का सेंट्रल वक्फ बोर्ड में मुस्लिम होना जरूरी था, अब इस अनिवार्यता को हटा दिया है. मुस्लिम तो छोड़ो, मैं हिंदू हूं, मेरे जैसे दलित समाज के लोगों को भी नहीं रखते आप मंदिरों में. अब क्या कर दिए, मुसलमानों को निकाल दिए और गैर मुस्लिमों को डाल दिए. मुसलमानों को तंग करने के लिए हर चीज में आप हाथ डाल रहे हैं. ये अच्छा नहीं है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ बिल पर कहा कि अल्पसंख्यकों को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया है. 1995 के एक्ट में जो है, उसे डाल दिए और जो नहीं डालना चाहिए, वो भी डाल दिए. इस बिल में कई खामियां हैं. अल्पसंख्यकों को सुविधाएं देने के लिए आप तैयार नहीं हैं. उनकी पांच स्कीम को बंद कर दिए. योजनाएं बंद कर रहे हो और कहते हो पसमांदा के लिए, महिलाओं के लिए. बातें बड़ी-बड़ी करते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को विभिन्न देशों के लिए टैरिफ लागू कर दिया. उनके इस फैसले के बाद से मंदी की आशंका बढ़ने से अमेरिकी डॉव 1,000 अंक गिरा. जबकि, नैस्डैक में 4% और एसएंडपी में 3% की गिरावट देखी गई.
संजय सिंह बोले, आप फसाद कराने वाले हिंदू हैं और हम सौहार्द फैलाने वाले हिंदू है.
संजय सिंह और बीजेपी सांसदों के बीच राज्यसभा में तीखी नोकझोंक. संजय सिंह ने बीजेपी को चंदा चोर कहा तो सदन में हुआ जबरदस्त हंगामा. सभापति ने राम मंदिर को लेकर उनके बयान को कार्यवाही से बाहर किया.
संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, सरकार गैरसंवैधानिक बिल लेकर आ रही है. संविधान की हत्या कर रही है. पूरी मंत्रिमंडल में एक मुसलमान नहीं है और कह रहे कि मुसलमानों का भला करेंगे. धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश है ये बिल. नंबर सभी धर्मों का आएगा.
वक्फ संशोधन बिल पर बोले राज्यसभा सांसद संजय सिंह, 'ना तेरा है ना मेरा है ये हिंदूस्तान सबका है, नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है.