राज्यसभा में वक्फ बिल के संसोधनों पर वोटिंग जारी

By :  Lalit Rai
Update: 2025-04-03 00:03 GMT
Live Updates - Page 3
2025-04-03 08:43 GMT

वक्फ विधेयक पर राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा, "...आप सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करते हैं, और फिर आप हम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हैं...यह विधेयक पूरी तरह से झूठ पर आधारित है, और पिछले 6 महीनों में गलत सूचना अभियान चलाया गया है। भाजपा की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी हुई है।"


2025-04-03 08:41 GMT

वक्फ बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह बिल ना तो मुसलमानों के खिलाफ है और ना ही अनुच्छेद 26 का उल्लंघन करता है। लोकसभा में इसी अनुच्छेद का हवाला देते हुए एआईएमआईएम के मुखिया ने बिल को फाड़ दिया था।

2025-04-03 05:59 GMT

कांग्रेस की कद्दावर नेता सोनिया गांधी ने वक्फ बिल पर एनडीए सरकार के इरादों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह सीधे सीधे संविधान पर हमला है। 

2025-04-03 05:06 GMT

तमिलनाडु विधानसभा में सीएम एम के स्टालिन ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा। लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में डीएमके और उसके गठबंधन के विधायक काले बैज पहनकर विधानसभा पहुंचे।

2025-04-03 04:42 GMT

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर भारत के शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। सेंसेक्स में 800 अंकों की और निफ्टी में 180 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। फॉर्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर रेड में खुले। 

2025-04-03 04:02 GMT

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर दिखने लगा है। जहां एक तरफ वैश्विक शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। वहीं शुरुआती कारोबार में रुपए में 26 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। इस समय एक डॉलर की कीमत 85.78 रुपए है।

2025-04-03 03:37 GMT

राज्य सभा में वक्फ बिल को आज दोपहर एक बजे पेश किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा ने वक्फ बिल को बुधवार को संशोधन बिल को पारित कर दिया था। 

2025-04-03 02:03 GMT

गुजरात में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गए है। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। 

2025-04-03 01:12 GMT

टेक के अलावा, नाइकी और वॉलमार्ट दोनों में 7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि यूजीजी और होका के पीछे की कंपनी डेकर्स आउटडोर में 12 प्रतिशत की गिरावट आई।

2025-04-03 01:11 GMT

टेक स्टॉक्स में भी गिरावट आई, टेस्ला और पलान्टिर में लगभग 8 प्रतिशत, एप्पल और अमेज़ॅन में 7 प्रतिशत, और एनवीडिया में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई।

Tags:    

Similar News