एनसीपी (शरद पवार) की राज्यसभा सांसद डॉक्टर फौजिया... ... राज्यसभा में वक्फ बिल के संसोधनों पर वोटिंग जारी
एनसीपी (शरद पवार) की राज्यसभा सांसद डॉक्टर फौजिया खान ने कहा कि ये नहीं कह रही कि सुधार की आवश्यकता नहीं है. वक्फ को रिफॉर्म करने की मंशा होती तो अतिक्रमण हटवाने में मदद, भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई के प्रावधान होते. यहां तो पहले जिसे गंभीर अपराध माना जाता था, उसे भी आप जमानती बनाकर प्रावधान लाए हैं. गरीब मुसलमानों के फायदे की बात हो रही है. किस तरह करोगे. जिस तरह सेना की आरक्षित 13 हजार एकड़ जमीन अडानी जी, बाबा रामदेव को दे दिया. क्या उसी तरह मुसलमानों का भला करोगे.
Update: 2025-04-03 18:51 GMT