शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा कि आज... ... आप विधायक नरेश बालियान पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका
शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा कि आज का हमला पंजाब की उदारवादी ताकतों पर चरमपंथियों द्वारा किया गया हमला है. सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल पंजाब में उदारवादी ताकतें हैं. सिखों और पंजाबियों दोनों के बीच. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर का खालिस्तानियों से संबंध है. तथाकथित खालिस्तानी किसी भी तरह पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं. पाकिस्तान की भी साजिश हो सकती है. यह स्पष्ट है कि कनाडा, अमेरिका में बैठी विदेशी ताकतों का इसमें हाथ है. हम चाहते हैं कि एनआईए द्वारा जांच की जाए और इसमें शामिल लोगों और ताकतों का खुलासा किया जाए और उनसे पूछताछ की जाए. तभी पंजाब में शांति आएगी.
#WATCH | Bullet fired at Golden Temple | Shiromani Akali Dal leader Naresh Gujral says, "Today's attack is an attack by extremists on the moderate forces of Punjab. Sukhbir Badal and Shiromani Akali Dal are moderate forces in Punjab - among both Sikhs and Punjabis. As per… pic.twitter.com/7oZTdpcVds
— ANI (@ANI) December 4, 2024