आप विधायक नरेश बालियान पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
4 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तम नगर से आप के विधायक नरेश बालियान को मकोका के तहत गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ़्तारी उस समय की गयी, जब बालियान को राउज़ एवेन्यू अदालत में पेशी के लिए लाया गया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अदालत को जानकारी दी कि कपिल सांगवान उर्फ़ नंदू मकोका के तहत आरोपी है. बालियान नंदू का सहयोगी है और उसके खिलाफ संगठित अपराध में शामिल होने के सबूत हैं, इसलिए उसे गिरफ्तार किया जा रहा है.
महायुती ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बुधवार 4 दिसम्बर को राजभवन पहुँच कर सरकार बनाने का दावा पेश किया गया. महायुती की तरफ से तीनों दलों के प्रमुख नेता देवेन्द्र फड़नविस, एक नाथ शिंदे और अजित पवार ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए पत्र राज्यपाल को सौंपा. जिसके बाद खुद देवेन्द्र फड़नविस ने ये बताया कि गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे.
इससे पहले दोपहर को भाजपा के विधायक दल ने देवेन्द्र फड़नविस को विधायक दल का नेता चुन लिया था. यानी देवेन्द्र फड़नविस ही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे.
बांग्लादेश के हालात पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हालात खराब हैं. मैंने हमारी सरकार से कार्रवाई करने और हमारे इस्कॉन भक्तों, हमारे हिंदू भाइयों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया है. यह विदेश नीति का मामला नहीं है. यह हमारी भावनाओं, कृष्ण भक्तों का मामला है.
#WATCH | Delhi: On the situation in Bangladesh, BJP MP Hema Malini says, "The situation is bad, I have requested our government to take action and give security to our ISKCON devotees, our Hindu brothers. It is not a matter of foreign policy, it is a matter of our sentiments,… pic.twitter.com/uMRMUFZ5DO
— ANI (@ANI) December 4, 2024
देवेंद्र फडणवीस सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए.
Devendra Fadnavis unanimously elected as the Leader of Maharashtra BJP Legislative Party. pic.twitter.com/015hrTDxtn
— ANI (@ANI) December 4, 2024
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हम सभी ने ऐतिहासिक चुनाव लड़ा और महायुति के लिए ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया. हम प्रधानमंत्री मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर वन स्थान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें महाराष्ट्र के करोड़ों लोगों का धन्यवाद करना चाहिए कि हमने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 सीटें जीतीं, जो इतिहास में सबसे अधिक है. हमारे सहयोगियों ने भी 57 और 41 सीटें जीतीं. 7 विधायकों ने भी हमें समर्थन दिया है. इसलिए इस विधानसभा में हमारे पास 237 महायुति सदस्य होंगे.
Mumbai: Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule, says "We all fought a historical election in the leadership of Devendra Fadanvis and we won a historic mandate for Mahayuti. We are committed to taking Maharashtra to the number one position with the help of PM Modi. We… https://t.co/dtmTgq5bxW pic.twitter.com/cABq9ir40r
— ANI (@ANI) December 4, 2024
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट किया कि पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना होने से रोक दी. पंजाब पुलिस की मुस्तैदी के परिणामस्वरूप पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है. हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे तुरंत घटना की जांच करें और रिपोर्ट पेश करें.
Punjab CM Bhagwant Mann tweets, "Punjab Police prevented a major incident from happening today. As a result of the promptness of the Punjab Police, the conspiracy to defame Punjab and Punjabis has failed. The police achieved great success by arresting the assailant on the spot. I… pic.twitter.com/ZBWpmG1wDN
— ANI (@ANI) December 4, 2024
संभल मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार क्या छिपाना चाहती है? पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी समेत सभी ने कहा है कि संभल प्रशासन ने जो कुछ भी किया है, वो बीजेपी के निर्देश पर किया है. वो किसी भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. वो क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?.
#WATCH | Delhi: On the Sambhal issue, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says "What does the BJP Govt want to hide? From the first day, everyone including the Samajwadi Party has said that whatever the Sambhal administration has done there is on the instructions of the BJP...They… pic.twitter.com/V6DVj0e5je
— ANI (@ANI) December 4, 2024
#WATCH | Lok Sabha LoP & Congress MPs Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and other Congress leaders have been stopped by Police at the Ghazipur border on the way to violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/EcPEOFahIV— ANI (@ANI) December 4, 2024
शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा कि आज का हमला पंजाब की उदारवादी ताकतों पर चरमपंथियों द्वारा किया गया हमला है. सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल पंजाब में उदारवादी ताकतें हैं. सिखों और पंजाबियों दोनों के बीच. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर का खालिस्तानियों से संबंध है. तथाकथित खालिस्तानी किसी भी तरह पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं. पाकिस्तान की भी साजिश हो सकती है. यह स्पष्ट है कि कनाडा, अमेरिका में बैठी विदेशी ताकतों का इसमें हाथ है. हम चाहते हैं कि एनआईए द्वारा जांच की जाए और इसमें शामिल लोगों और ताकतों का खुलासा किया जाए और उनसे पूछताछ की जाए. तभी पंजाब में शांति आएगी.
#WATCH | Bullet fired at Golden Temple | Shiromani Akali Dal leader Naresh Gujral says, "Today's attack is an attack by extremists on the moderate forces of Punjab. Sukhbir Badal and Shiromani Akali Dal are moderate forces in Punjab - among both Sikhs and Punjabis. As per… pic.twitter.com/7oZTdpcVds
— ANI (@ANI) December 4, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस नेताओं को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया. वे हिंसा प्रभावित संभल के लिए रवाना हो रहे थे.
#WATCH | Congress leaders including Lok Sabha LoP and MPs Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra stopped at the Ghazipur border on the Delhi-Meerut Expressway.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
They are on their way to violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/8CJVujvZv0