आप विधायक नरेश बालियान पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका
x

आप विधायक नरेश बालियान पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


4 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 4 Dec 2024 6:32 PM IST

    उत्तम नगर से आप के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तम नगर से आप के विधायक नरेश बालियान को मकोका के तहत गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ़्तारी उस समय की गयी, जब बालियान को  राउज़ एवेन्यू अदालत में पेशी के लिए लाया गया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अदालत को जानकारी दी कि कपिल सांगवान उर्फ़ नंदू मकोका के तहत आरोपी है. बालियान नंदू का सहयोगी है और उसके खिलाफ संगठित अपराध में शामिल होने के सबूत हैं, इसलिए उसे गिरफ्तार किया जा रहा है. 

  • 4 Dec 2024 3:58 PM IST

    महायुती ने राज्यपाल से मुलाकात कर पेश किया सरकार बनाने का दावा

    महायुती ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बुधवार 4 दिसम्बर को राजभवन पहुँच कर सरकार बनाने का दावा पेश किया गया. महायुती की तरफ से तीनों दलों के प्रमुख नेता देवेन्द्र फड़नविस, एक नाथ शिंदे और अजित पवार ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए पत्र राज्यपाल को सौंपा. जिसके बाद खुद देवेन्द्र फड़नविस ने ये बताया कि गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे.

    इससे पहले दोपहर को भाजपा के विधायक दल ने देवेन्द्र फड़नविस को विधायक दल का नेता चुन लिया था. यानी देवेन्द्र फड़नविस ही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे.   

  • 4 Dec 2024 3:09 PM IST

    बांग्लादेश के हालात पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हालात खराब हैं. मैंने हमारी सरकार से कार्रवाई करने और हमारे इस्कॉन भक्तों, हमारे हिंदू भाइयों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया है. यह विदेश नीति का मामला नहीं है. यह हमारी भावनाओं, कृष्ण भक्तों का मामला है.

  • 4 Dec 2024 12:15 PM IST

    देवेंद्र फडणवीस सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए.

  • 4 Dec 2024 12:01 PM IST

    महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हम सभी ने ऐतिहासिक चुनाव लड़ा और महायुति के लिए ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया. हम प्रधानमंत्री मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर वन स्थान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें महाराष्ट्र के करोड़ों लोगों का धन्यवाद करना चाहिए कि हमने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 सीटें जीतीं, जो इतिहास में सबसे अधिक है. हमारे सहयोगियों ने भी 57 और 41 सीटें जीतीं. 7 विधायकों ने भी हमें समर्थन दिया है. इसलिए इस विधानसभा में हमारे पास 237 महायुति सदस्य होंगे.

  • 4 Dec 2024 11:58 AM IST

    पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट किया कि पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना होने से रोक दी. पंजाब पुलिस की मुस्तैदी के परिणामस्वरूप पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है. हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे तुरंत घटना की जांच करें और रिपोर्ट पेश करें.

  • 4 Dec 2024 11:54 AM IST

    संभल मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार क्या छिपाना चाहती है? पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी समेत सभी ने कहा है कि संभल प्रशासन ने जो कुछ भी किया है, वो बीजेपी के निर्देश पर किया है. वो किसी भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. वो क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?.

  • 4 Dec 2024 11:42 AM IST

  • 4 Dec 2024 11:40 AM IST

    शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा कि आज का हमला पंजाब की उदारवादी ताकतों पर चरमपंथियों द्वारा किया गया हमला है. सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल पंजाब में उदारवादी ताकतें हैं. सिखों और पंजाबियों दोनों के बीच. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर का खालिस्तानियों से संबंध है. तथाकथित खालिस्तानी किसी भी तरह पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं. पाकिस्तान की भी साजिश हो सकती है. यह स्पष्ट है कि कनाडा, अमेरिका में बैठी विदेशी ताकतों का इसमें हाथ है. हम चाहते हैं कि एनआईए द्वारा जांच की जाए और इसमें शामिल लोगों और ताकतों का खुलासा किया जाए और उनसे पूछताछ की जाए. तभी पंजाब में शांति आएगी.

  • 4 Dec 2024 11:05 AM IST

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस नेताओं को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया. वे हिंसा प्रभावित संभल के लिए रवाना हो रहे थे.

Read More
Next Story