महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा... ... आप विधायक नरेश बालियान पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हम सभी ने ऐतिहासिक चुनाव लड़ा और महायुति के लिए ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया. हम प्रधानमंत्री मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर वन स्थान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें महाराष्ट्र के करोड़ों लोगों का धन्यवाद करना चाहिए कि हमने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 सीटें जीतीं, जो इतिहास में सबसे अधिक है. हमारे सहयोगियों ने भी 57 और 41 सीटें जीतीं. 7 विधायकों ने भी हमें समर्थन दिया है. इसलिए इस विधानसभा में हमारे पास 237 महायुति सदस्य होंगे.
Mumbai: Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule, says "We all fought a historical election in the leadership of Devendra Fadanvis and we won a historic mandate for Mahayuti. We are committed to taking Maharashtra to the number one position with the help of PM Modi. We… https://t.co/dtmTgq5bxW pic.twitter.com/cABq9ir40r
— ANI (@ANI) December 4, 2024