महायुती ने राज्यपाल से मुलाकात कर पेश किया सरकार बनाने का दावा
महायुती ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बुधवार 4 दिसम्बर को राजभवन पहुँच कर सरकार बनाने का दावा पेश किया गया. महायुती की तरफ से तीनों दलों के प्रमुख नेता देवेन्द्र फड़नविस, एक नाथ शिंदे और अजित पवार ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए पत्र राज्यपाल को सौंपा. जिसके बाद खुद देवेन्द्र फड़नविस ने ये बताया कि गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे.
इससे पहले दोपहर को भाजपा के विधायक दल ने देवेन्द्र फड़नविस को विधायक दल का नेता चुन लिया था. यानी देवेन्द्र फड़नविस ही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे.
Update: 2024-12-04 10:28 GMT