ट्रंप ने फिर किया सीजफायर का दावा: कांग्रेस ने पूछा— ‘अब Howdy Modi क्या कहेंगे?’
ट्रंप ने दोहराया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को व्यापारिक दबाव से रोक दिया था। उन्होंने कहा कि आठ युद्धों में से जो मैंने खत्म किए, उनमें से पांच या छह टैरिफ के कारण खत्म हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था और यह भी कि भारत ने ज्यादातर रूसी तेल खरीदना बंद कर दिया है। इस पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। विपक्षी पार्टी ने सवाल उठाया कि “इस पर Howdy Modi क्या कहेंगे? कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप द्वारा अपने बयान को दोहराने की गिनती अब 59 बार हो चुकी है।
जयराम रमेश ने X पर लिखा कि आज सुबह TrumpTracker का आंकड़ा 59 पर पहुंच गया है। उन्होंने दोहराया कि ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को 24 घंटे के भीतर रोक दिया, व्यापार और टैरिफ को हथियार बनाकर। भारत ने ज्यादातर रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। वे प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हैं, जो उन्हें भारत आने का निमंत्रण दे रहे हैं, संभवतः अगले साल तक। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि इस पर Howdy Modi क्या कहेंगे?
ट्रंप का दावा
प्रेस से बातचीत में ट्रंप ने दोहराया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को व्यापारिक दबाव से रोक दिया था। उन्होंने कहा कि आठ युद्धों में से जो मैंने खत्म किए, उनमें से पांच या छह टैरिफ के कारण खत्म हुए। उदाहरण के तौर पर भारत और पाकिस्तान को लीजिए — दोनों परमाणु देश हैं... वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। आठ विमान गिराए गए थे। मैंने कहा कि अगर तुम लोग लड़ाई करोगे तो मैं टैरिफ लगा दूंगा। दोनों खुश नहीं थे, लेकिन 24 घंटे में युद्ध रुक गया। अगर मेरे पास टैरिफ का हथियार न होता तो मैं यह नहीं कर पाता।ट्रंप ने टैरिफ को “राष्ट्रीय रक्षा का बेहतरीन साधन” बताया।
अगले साल भारत दौरे की संभावना
ट्रंप ने संकेत दिया कि वे अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं और कहा कि नई दिल्ली के साथ बातचीत “अच्छी चल रही है।” उन्होंने कहा कि सब अच्छा चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस से तेल खरीदना काफी हद तक रोक दिया है। वे मेरे दोस्त हैं। वे चाहते हैं कि मैं भारत आऊं। हम तय करेंगे — मैं जाऊंगा। पिछली बार मोदी जी के साथ मेरा भारत दौरा शानदार था। वे महान व्यक्ति हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगले साल भारत जाने वाले हैं तो ट्रंप ने जवाब दिया कि “संभव है, हां।”
भारत करेगा क्वाड सम्मेलन की मेज़बानी
2024 का क्वाड सम्मेलन विलमिंगटन (डेलावेयर) में हुआ था। अब भारत अगले सम्मेलन की मेज़बानी करेगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के नेता शामिल होंगे। हालांकि, सम्मेलन की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
भारत का तीसरे पक्ष की दखल पर इनकार
10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच “पूरी और तत्काल युद्धविराम की सहमति” बनी। इसके बाद से वे यह दावा कई बार दोहरा चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव खत्म कराया। भारत ने हर बार किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से साफ इनकार किया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। चार दिन तक चले तीव्र ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता हुआ और संघर्ष समाप्त किया गया।