प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के... ... CM आतिशी के ऑफिस में काम करने वाले शख्स के पास से मिला 5 लाख कैश, AAP ने बताया प्लांटेड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है. पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा. हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलने को लेकर हमने बहुत मजबूती से काम किया है.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है। पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा। हमने OBC आयोग… pic.twitter.com/rd8WZd3CA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
Update: 2025-02-04 13:32 GMT