CM आतिशी के ऑफिस में काम करने वाले शख्स के पास से मिला 5 लाख कैश, AAP ने बताया प्लांटेड

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-04 01:04 GMT

4th February live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-02-04 17:57 GMT

दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी के दफ्तर में MTS के रूप में काम करने वाले गौरव को पुलिस ने 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा है. गौरव ने बताया कि वह सीएम आतिशी के कार्यालय में काम करता है. कार के साथ एक सरकारी ड्राइवर भी था, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस मामले को प्लांटेड बताया है.

2025-02-04 17:10 GMT

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को महाकुंभ भगदड़ की घटना को लेकर कहा कि यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं थी. उत्तर प्रदेश सरकार इस महाकुंभ का कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर रही है.

2025-02-04 14:44 GMT

एसोसिएटेड प्रेस ने पुलिस के हवाले से बताया कि मंगलवार को स्वीडन के एक वयस्क शिक्षा केंद्र में कम से कम पांच लोगों को गोली मार दी गई. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में कोई संदिग्ध पकड़ा गया या नहीं.

2025-02-04 13:32 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है. पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा. हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलने को लेकर हमने बहुत मजबूती से काम किया है.

2025-02-04 13:13 GMT

पीएम मोदी ने कहा कि किसान एक मजबूत स्तंभ है. 2014 के बाद खेती के बजट में 10 गुना इजाफा किया गया है. 2014 के पहले यूरिया मांगने पर लाठी पड़ती थी. खाद किसान के नाम पर निकलती थी लेकिन खेत तक नहीं पहुंचती थी. आज किसान को पर्याप्त खाद मिल रही है.

2025-02-04 12:58 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 7 दशकों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया. यह न केवल संविधान के साथ बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था. हम संविधान की भावना के अनुसार जीते हैं और इसीलिए हम मजबूत फैसले भी लेते हैं. हमारा संविधान भेदभाव करने का अधिकार नहीं देता.

2025-02-04 12:56 GMT

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि विदेश नीति की चर्चा नहीं करेंगे तो मैच्योर नहीं लगेंगे. भले ही देश का नुकसान हो जाए. अगर वास्तव में रुचि है तो एक किताब जरूर पढ़ें. इस किताब में जॉन एफ कैनेडी और पंडित नेहरू के बीच हुई बातचीत का विस्तार से जिक्र है. जब देश चुनौतियों से जूझ रहा था तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था, इस किताब के माध्यम से अब सामने आ रहा है.

2025-02-04 12:55 GMT

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में कुछ परिवार ऐसे हैं जिन्होंने परिवार के म्यूजियम बना रखे थे. हमने पीएम म्यूजियम बनाया है. हम संविधान को सर्वोपरि रखते हैं, जहर की राजनीति नहीं करते हैं. हम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाते हैं. ये देश का दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोलते हैं. इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करने वाले न संविधान की भावना को समझ सकते हैं न देश की एकता को समझ सकते हैं.

2025-02-04 12:33 GMT

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ दल हैं, जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं. ये दल चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं. लेकिन पूरा नहीं करते हैं. ये दल युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं. हम कैसे काम करते हैं, ये ​हरियाणा में देश ने देखा है. बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई.

2025-02-04 12:32 GMT

पीएम मोदी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य देखिए, सरकारें कैसे चलती थीं, किसके लिए चलती थीं. जो लोग भारत में पैदा भी नहीं हुए, वे भी अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे. निर्दोषों के साथ कोई अन्याय न हो, हमने राजनीतिक लाभ-हानि की परवाह नहीं की और उन फर्जी 10 करोड़ नामों को हटाकर योजनाओं को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने की पहल शुरू की.

Tags:    

Similar News