भारतीय मौसम विभाग मणिपुर केंद्र के अनुसार, बुधवार... ... फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, अब भारत से होगी खिताबी जंग

भारतीय मौसम विभाग मणिपुर केंद्र के अनुसार, बुधवार को एक घंटे के भीतर मणिपुर में 5.7 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप आए. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पहला भूकंप सुबह 11.06 बजे आया. जबकि दूसरा दोपहर 12.20 बजे आया. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों भूकंपों का केंद्र मणिपुर के कामजोंग में बताया गया.

Update: 2025-03-05 10:10 GMT

Linked news