फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, अब भारत से होगी खिताबी जंग
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
5th March live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 50 रनों से जीत हासिल की. अब फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होगा. यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
— ICC (@ICC) March 5, 2025
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh
बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक इस महीने ओपेन मार्केट में सरकारी इक्विटीज की खरीद करेगा और कुल मिलाकर करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये प्राइस के अमेरिकी डॉलर/रुपये की अदला-बदली करेगा. इससे डिमांड में और तेजी आ सकती है.
सोना तस्करी की आरोपी रान्या राव के पिता वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस खबर से "स्तब्ध और हताश" हैं, और उन्होंने पूरे मामले से खुद को दूर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा. मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है.
लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर 200 रुपये का हर्जाना लगाया है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश न होने पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया है. छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालीबा और बाबुडेरा के बीच नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए.
भारतीय मौसम विभाग मणिपुर केंद्र के अनुसार, बुधवार को एक घंटे के भीतर मणिपुर में 5.7 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप आए. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पहला भूकंप सुबह 11.06 बजे आया. जबकि दूसरा दोपहर 12.20 बजे आया. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों भूकंपों का केंद्र मणिपुर के कामजोंग में बताया गया.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने सपा विधायक अबू आजमी को निलंबित कर दिया है। मुगल बादशाह औरंगजेब की शान में कसीदे पढ़े थे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें यूपी भेज दो ठीक कर देंगे।
हाथरस कांड पर न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट आज यूपी विधानसभा में पेश की जाएगी।
दिल्ली उत्तर रेलवे के डीआरएम सुखविंदर सिंह का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह पुष्पेश आर त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। यह कदम फरवरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद उठाया गया है।