ब्रिटेन में एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8... ... बिहार में किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं- चुनाव आयोग
ब्रिटेन में एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान आपातकालीन लैंडिंग के बाद रोका गया। रिपोर्ट के अनुसार, अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI-117 को शनिवार को रैम एयर टर्बाइन (RAT) के सक्रिय होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट बर्मिंघम पहुंचने के अंतिम चरण में थी। RAT के सक्रिय होने के बावजूद विमान सुरक्षित तरीके से लैंड हुआ और सभी यात्री तथा चालक दल सुरक्षित रहे।
Update: 2025-10-05 06:45 GMT