उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दिन पहले आई... ... Uttarkashi Cloudburst: सीएम धामी उत्तरकाशी में डटे, हर्षिल और धराली में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दिन पहले आई अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) के बाद अब तक लगभग 200 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 11 सेना के जवान अब भी लापता हैं। यह जानकारी बुधवार (6 अगस्त) को एक एनडीआरएफ अधिकारी ने दी।
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (ऑपरेशंस) मोहसिन शाहेदी ने पत्रकारों को बताया कि संघीय आपदा बल (NDRF) की तीन टीमें धाराली गांव की ओर रवाना की गई हैं, लेकिन ऋषिकेश-उत्तरकाशी हाईवे पर भूस्खलन के कारण वे रास्ते में फंसी हुई हैं। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते देहरादून से दो एनडीआरएफ टीमों को अब तक एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका है।
इस बीच, इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) ने कहा कि उन्होंने राज्य में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर फंसे 413 श्रद्धालुओं को बचाया है। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया था, और श्रद्धालुओं को 'रोप-बेस्ड ट्रैवर्स क्रॉसिंग टेक्नीक' के ज़रिए सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।