प्रदर्शन कर रहे खान सर को हिरासत में लेने के बाद छोड़ा
BPSC Normalisation Protest : पटना में BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे खान सर को पुलिस ने पहले तो हिरासत में लिया और लगभग 1 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इस दौरान खान सर के साथ ही गुरु रहमान सर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया और उन्हें भी कुछ देर बाद छोड़ दिया गया.
बता दें कि पटना के गर्दनीबाग में शुक्रवार को BPSC अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रदर्शन शुरू किया था. खान सर और गुरु रहमान सर भी छात्रों का साथ देने के लिए प्रदर्शन में शामिल हुए। देर शाम पुलिस ने पहले खान सर को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर गर्दनीबाग थाने चली गई उसके बाद गुरु रहमान को भी वहीँ ले जाया गया. छात्रों को जैसे ही अपने प्रिय सर का पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली वैसे ही बड़ी संख्या में छात्र थाने के बाहर एकत्र हो गए. हालांकि, 1 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।