पटना में प्रदर्शन में शामिल हुए खान सर को पहले हिरासत में लिया फिर छोड़ा

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

Update: 2024-12-06 00:45 GMT

6 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2024-12-06 18:28 GMT

BPSC Normalisation Protest : पटना में BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे खान सर को पुलिस ने पहले तो हिरासत में लिया और लगभग 1 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इस दौरान खान सर के साथ ही गुरु रहमान सर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया और उन्हें भी कुछ देर बाद छोड़ दिया गया.

बता दें कि पटना के गर्दनीबाग में शुक्रवार को BPSC अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रदर्शन शुरू किया था. खान सर और गुरु रहमान सर भी छात्रों का साथ देने के लिए प्रदर्शन में शामिल हुए। देर शाम पुलिस ने पहले खान सर को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर गर्दनीबाग थाने चली गई उसके बाद गुरु रहमान को भी वहीँ ले जाया गया. छात्रों को जैसे ही अपने प्रिय सर का पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली वैसे ही बड़ी संख्या में छात्र थाने के बाहर एकत्र हो गए. हालांकि, 1 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

2024-12-06 09:08 GMT

भारतीय टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई. एक समय भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 62 रन था. वहीं, बाकी 9 विकेट पर पूरी टीम महज 111 रन ही बना पाई. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज़्यादा 42 रन बनाए.

2024-12-06 08:13 GMT

शंभू बॉर्डर पर तैनात पुलिस का कहना है कि किसानों पास हरियाणा में प्रवेश की अनुमति नहीं है. अंबाला प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 लगा दी है.

2024-12-06 08:10 GMT

30 नवंबर की सुबह बेंगलुरु के सिद्धगंगा मठ में प्रतिष्ठित लिंगायत संत शिवकुमार स्वामी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया. आरोपी 37 वर्षीय श्रीकृष्ण ने दावा किया कि उसे सपने में ईसा मसीह के दर्शन के बाद मूर्ति तोड़ने की प्रेरणा मिली. श्रीकृष्ण आंध्र प्रदेश का मूल निवासी है और डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता है.

2024-12-06 08:01 GMT

डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार 5 दिसंबर को फॉक्स नेशन द्वारा आयोजित लॉन्ग आइलैंड कार्यक्रम में 'पैट्रियट ऑफ द ईयर' पुरस्कार मिला. नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने ली ग्रीनवुड के 'गॉड ब्लेस द यूएसए' के ​​लाइव प्रदर्शन के बाद पुरस्कार स्वीकार किया.

2024-12-06 06:10 GMT

राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने पर सदन में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. सभापति ने कहा है कि ये गंभीर मामला है और इसकी जांच हो रही है. सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों को सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है.

2024-12-06 05:43 GMT

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच आज (6 द‍िसंबर) से एड‍िलेड में हैं. भारतीय टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है.

2024-12-06 04:49 GMT

RBI MPC मीटिंग: RBI ने रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है और 6.5% पर बरकरार रखा है. वित्त वर्ष 2025 के लिए वास्तविक जीडीपी अब 6.6% रहने का अनुमान है. वहीं, मुद्रास्फीति 4.8% रहने का अनुमान जताया गया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मूल्य स्थिरता और विकास को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है.

2024-12-06 04:02 GMT

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई की प्रदेश, जिला, शहर और ब्लॉक समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. यह कदम लोकसभा चुनावों के कुछ महीनों बाद और राज्य में उपचुनावों के कुछ दिनों बाद उठाया गया है.

2024-12-06 02:41 GMT

बांग्लादेश ने अपनी करेंसी नोटों से पूर्व राष्ट्रपति और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की फोटो को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में छापे जा रहे नए नोट में छात्र आंदोलन की झलक को शामिल किया जाएगा.

Tags:    

Similar News