हाल ही में कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को... ... बिहार में दो चरणों में होगा चुनाव, 6 नवंंबर और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को मतगणना

हाल ही में कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया था।इसके बाद से ही गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं और अपनी उपस्थिति का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।फतेह पुर्तगाल के नाम से किए गए पोस्ट में यह भी बताया गया कि फायरिंग जिन स्थानों पर हुई, वे हैं:

Theshi Enterprise (1254, 110 Ave)

House No. 2817 (144 St)

13049, 76 Ave Unit No.104

उसने दावा किया कि ये सभी जगहें ‘नवी तेसी’ नामक व्यक्ति की हैं, जिसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर कलाकारों से अवैध वसूली की थी।

Update: 2025-10-06 03:45 GMT

Linked news