बिहार में दो चरणों में होगा चुनाव, 6 नवंंबर और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को मतगणना

चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।

Update: 2025-10-06 00:47 GMT

6th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-10-06 11:06 GMT

बिहार के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले फेज के लिए वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे फेज के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी। मतगणना 14 नवंबर को होगी। पहले फेज के लिए नामांकन 17 अक्तूबर को और दूसरे फेज के लिए नामांकन 20 अक्तूबर को होगा।

पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बिहार में इस बार कुल 7.42 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।


2025-10-06 10:57 GMT

पारदर्शिता के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम के आखिरी दो राउंड से पहले समाप्त करना अनिवार्य होगा- CEC

2025-10-06 10:55 GMT

अब 100 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन में वेबकास्टिंग कराई जाएगी - ज्ञानेश कुमार

2025-10-06 10:54 GMT
हर बूथ पर 1200 मतदाताओं की संख्या निर्धारित की गई है ताकि भीड़भाड़ न हो - CEC
2025-10-06 10:52 GMT
वोटर पोलिंग स्टेशन कमरे के ठीक बाहर मतदाता अपना मोबाइल फोन जमा करा सकता है- CEC
2025-10-06 10:51 GMT

जिन वोटरों की एंट्री में कोई बदलाव है, उन्हें नए वोटर कार्ड दिए जाएंगे। पंद्रह दिनों के भीतर नया वोटर कार्ड मतदाताओं को दिए जाने की कोशिश- ज्ञानेश कुमार

2025-10-06 10:49 GMT

22 साल के बाद बिहार में मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम 30 सितंंबर को पूरा हो गया है। 1.6 लाख बूथ लेवल एजेंट के साथ मतदाता सूची शुद्ध की गई- ज्ञानेश कुमार

2025-10-06 10:46 GMT

बिहार चुनाव से 17 नए इनिशिएटिव लिए गए हैं, जो बाद में पूरे देश में लागू होंगे- ज्ञानेश कुमार

2025-10-06 10:45 GMT
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार : चुनावी हिंसा को लेकर जीरो टॉलरेंस के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। फेक न्यूज़ पर सख्त निगरानी होगी। 
2025-10-06 10:42 GMT

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- "बिहार में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 14 लाख है"

Tags:    

Similar News