आरजी कर बलात्कार-हत्या पीड़िता के लिए न्याय और... ... डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन जम्पर को मिला केमिस्ट्री का नोबेल

आरजी कर बलात्कार-हत्या पीड़िता के लिए न्याय और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को लगातार पांचवें दिन भी अपना 'आमरण अनशन' जारी रखा।कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की डॉक्टर स्निग्धा हाजरा, तनया पांजा और अनुस्तुप मुखोपाध्याय, एसएसकेएम के अर्नब मुखोपाध्याय, एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पुलस्थ आचार्य और केपीसी मेडिकल कॉलेज की सायंतनी घोष हाजरा शनिवार शाम से 'आमरण अनशन' कर रहे हैं और रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अनिकेत महतो भी उनके साथ शामिल हुए।

कूचबिहार मेडिकल कॉलेज के दो अन्य जूनियर डॉक्टर भी अपने सहकर्मियों के समर्थन में लगातार तीसरे दिन भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखे हुए हैं।आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों में से एक अनिकेत महतो ने कहा, "हम अपने वादे के मुताबिक भूख हड़ताल जारी रखेंगे। सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता हमारे प्रदर्शन का मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन हम उन्हें बताना चाहेंगे कि इसमें कुछ भी झूठ नहीं है। अगर वे चाहें तो यहां आकर खुद जांच कर सकते हैं... जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम नहीं रुकेंगे।"

Update: 2024-10-09 08:07 GMT

Linked news