डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन जम्पर को मिला केमिस्ट्री का नोबेल

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-10-09 00:46 GMT

9th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates
2024-10-09 10:32 GMT

साल 2024 के रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है. रसायन विज्ञान में 2024 का नोबेल पुरस्कार डेविड बेकर, डेमिस हसबिस और जॉन एम. जम्पर को दिया गया है. डेविड बेकर को 'कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन के लिए' के लिए पुरस्कार मिला है. जबकि, डेमिस हसाबिस और जॉन जम्पर को 'प्रोटीन स्ट्रंक्चर की भविष्यवाणी' के लिए चुना गया है.

2024-10-09 09:35 GMT

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को यूपीआई लिमिट को लेकर बड़ा फैसला किया है. केंद्रीय बैंक ने MPC मीटिंग में यूपीआई लिमिट को बढ़ा दिया है. UPI123Pay के लिए प्रति ट्रांजेक्‍शन की सीमा को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 और UPI लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है.

2024-10-09 08:53 GMT

कोलकाता एयरपोर्ट ने पहली बार एयरबस बेलुगा सीरीज के सबसे बड़े विमान - बेलुगा एक्सएल का स्वागत किया है, बुधवार को एक अधिकारी ने कहा। बेलुगा एक्सएल, बेलुगा एसटी का उन्नत और बड़ा संस्करण है। इससे पहले कोलकाता के एनएससीबीआई एयरपोर्ट ने अपने एसटी सीरीज के विमान को जगह दी थी, लेकिन मंगलवार रात को पहली बार कोलकाता एयरपोर्ट ने एक्सएल सीरीज के विमान को जगह दी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा। विमान मंगलवार रात 10.43 बजे उतरा। यह बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा।

प्रवक्ता ने कहा कि इसका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया। कोलकाता एयरपोर्ट ने एक्स पर पोस्ट किया, "पहली बार, कोलकाता के एनएससीबीआई एयरपोर्ट ने एयरबस बेलुगा एक्सएल का स्वागत किया, जो अपनी सीरीज का सबसे बड़ा विमान है, जिसमें विमान के आवश्यक घटक थे। चालक दल के आराम, एफडीटीएल और ईंधन भरने के लिए फ्लाइट कोलकाता में रुकी, क्योंकि यह पूर्वी भारत का एकमात्र एयरपोर्ट है जो इस विमान को संभालने में सक्षम है।"

2024-10-09 08:07 GMT

आरजी कर बलात्कार-हत्या पीड़िता के लिए न्याय और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को लगातार पांचवें दिन भी अपना 'आमरण अनशन' जारी रखा।कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की डॉक्टर स्निग्धा हाजरा, तनया पांजा और अनुस्तुप मुखोपाध्याय, एसएसकेएम के अर्नब मुखोपाध्याय, एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पुलस्थ आचार्य और केपीसी मेडिकल कॉलेज की सायंतनी घोष हाजरा शनिवार शाम से 'आमरण अनशन' कर रहे हैं और रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अनिकेत महतो भी उनके साथ शामिल हुए।

कूचबिहार मेडिकल कॉलेज के दो अन्य जूनियर डॉक्टर भी अपने सहकर्मियों के समर्थन में लगातार तीसरे दिन भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखे हुए हैं।आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों में से एक अनिकेत महतो ने कहा, "हम अपने वादे के मुताबिक भूख हड़ताल जारी रखेंगे। सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता हमारे प्रदर्शन का मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन हम उन्हें बताना चाहेंगे कि इसमें कुछ भी झूठ नहीं है। अगर वे चाहें तो यहां आकर खुद जांच कर सकते हैं... जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम नहीं रुकेंगे।"

2024-10-09 07:23 GMT

यूपी की 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। मिल्कीपुर सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट मिला है, वहीं सीसामऊ से नसीम सोलंकी तो करहल से अखिलेश यादव परिवार के तेज प्रताप यादव किस्मत आजमाएंगे। फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से डॉ ज्योति बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है। 

2024-10-09 06:31 GMT

जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद।हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।



2024-10-09 06:13 GMT

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी के खिलाफ बलात्कार, अपहरण और आपराधिक धमकी के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि संजय नगर पुलिस स्टेशन में 34 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारवाड़ विधायक पर उसे फोन और वीडियो कॉल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर में विधायक को आरोपी नंबर एक और उनके करीबी सहयोगी अर्जुन को आरोपी नंबर दो के रूप में नामित किया गया है।

2024-10-09 05:23 GMT

लगातार 10 दिन की तेजी के बाद चीनी शेयर मार्केट की हवा निकलती नजर आ रही है। चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को दम देने के लिए दिस भारी भरकम पैकेज का ऐलान किया था वो अब दम तोड़ती दिख रही है। शंघाई कंपोजिट में 5 फीसद की गिरावट तो सीएसआई इंडेक्स में 5.8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं भारत के शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी तेजी देखी गई। 

2024-10-09 04:48 GMT

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने पॉलिसी रेट्स को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है. इससे महंगी ईएमआई से राहत नहीं मिली है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में लिए गए फैसले के तहत ये घोषणा की.

2024-10-09 03:48 GMT

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि इजरायल की सेना ने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह का नेतृत्व संभालने वाले प्रमुख सदस्यों को मार गिराया है। नेतन्याहू का यह दावा ऐसे समय में आया है जब हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेटों की बौछार की है, जो कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। '

नसरल्लाह के उत्तराधिकारियों को मार गिराया' नेतन्याहू ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में कहा, "हमने हिजबुल्लाह की क्षमताओं को कम कर दिया है।" हमने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें नसरल्लाह खुद, उनके उत्तराधिकारी और यहां तक ​​कि उनके उत्तराधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि, नेतन्याहू ने मारे गए आतंकवादियों के नाम नहीं बताए।

Tags:    

Similar News