मंगलवार (11 नवंबर) को बिहार की 122 विधानसभा सीटों... ... #BiharElection2025 : एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा

मंगलवार (11 नवंबर) को बिहार की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान तेज़ी से शुरू हुआ, जहां दोपहर 3 बजे तक कुल 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 60.40 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह चुनावी मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। किशनगंज ने सबसे ज़्यादा 66.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया, उसके बाद पूर्णिया (64.22%), कटिहार (63.80%) और जमुई (63.33%) का स्थान रहा।

Update: 2025-11-11 12:48 GMT

Linked news