यह जीत सिर्फ एनडीए की जीत नहीं लोकतंत्र की भी जीत... ... Bihar Election Results 2025: कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी: पीएम मोदी

यह जीत सिर्फ एनडीए की जीत नहीं लोकतंत्र की भी जीत है चुनाव आयोग जैसी संस्था पर भी जनता को विश्वास हुआ है. बढ़ा हुआ मतदान भी यही बताता है. नक्सली इलाकों में तीन बजे वोटिंग खत्म हो जाती थी इस बार बिना किसी डर के लोगों ने उत्सव की तरह वोट दिया. जंगलराज में क्या क्या होता था बूथ कैप्चरिंग होती थी हिंसा होती थी मत पेटी लूटी जाती थी आज शांतिपूर्वक मतदान हुआ है. पहले हर चुनाव में री पोल होता था. जंगलराज खत्म होने के बाद दो चरणों के इस चुनाव में कही भी री पोल नहीं हुआ 

Update: 2025-11-14 14:16 GMT

Linked news