Bihar Election Results 2025: कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी: पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव की हर एक सीट की सटीक जानकारी के लिए बने रहिए दे फेडरल देश के साथ। सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू

Update: 2025-11-14 01:25 GMT
Click the Play button to listen to article
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होने जा रही है. 243 सीटों में से किसे मिलती है 123 सीटों के रूप में सत्ता की चाबी. इस बार के चुनाव में दो चरणों में मतदान हुए और मतप्रतिशत का एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ. जिसके बाद से ही एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बस अब इंतज़ार की घड़ी ख़त्म होने में कुछ ही देर बची है. 
Live Updates
2025-11-14 14:34 GMT

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी पार्टी कोई आपत्ति नहीं जताती थी. हालाँकि, इससे कांग्रेस बेचैन हो जाती थी. आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी.

2025-11-14 14:16 GMT

यह जीत सिर्फ एनडीए की जीत नहीं लोकतंत्र की भी जीत है चुनाव आयोग जैसी संस्था पर भी जनता को विश्वास हुआ है. बढ़ा हुआ मतदान भी यही बताता है. नक्सली इलाकों में तीन बजे वोटिंग खत्म हो जाती थी इस बार बिना किसी डर के लोगों ने उत्सव की तरह वोट दिया. जंगलराज में क्या क्या होता था बूथ कैप्चरिंग होती थी हिंसा होती थी मत पेटी लूटी जाती थी आज शांतिपूर्वक मतदान हुआ है. पहले हर चुनाव में री पोल होता था. जंगलराज खत्म होने के बाद दो चरणों के इस चुनाव में कही भी री पोल नहीं हुआ 

2025-11-14 14:15 GMT

बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला फार्मूला एमवाई बनाया था लेकिन अब नया एमवाई फार्मूला है महिला और यूथ. बिहार की जनता को नमन अभिनन्दन करता हूं 

2025-11-14 14:15 GMT

बिहार की जनता ने वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए बिहार की जनता ने बड़ी संख्या में वोटिंग का प्रचंड बहुमत से जिताने का आग्रह भी माना बिहार की जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर को भी नमन बिहार में चुनाव प्रचार कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरू किया.

2025-11-14 14:14 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम तो बिहार की जनता का दिल चुराकर बैठे है. बिहार की जीत छठी मैया को समर्पित. आज बिहार के घर घर में मखाने की खीर खाई जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जंगलराज अब कभी वापस नहीं आएगा. बिहार की जनता ने विकसित बिहार समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया. 

2025-11-14 13:43 GMT

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम नतीजों का ऐलान शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ NDA की बिहार में बंपर जीत हुई है। पटना से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया है। पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। थोड़ी देर प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

2025-11-14 12:20 GMT

पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के नतीजों पर लिखा कि सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।

2025-11-14 10:50 GMT

बिहार चुनाव परिणाम के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में एनडीए ने एक तरफ़ा जीत दर्ज करती नज़र आ रही है. इस बीच भाजपा ने 3 मधुबन, बारूराज, साहेबगंज और जेडीयू ने 6 सीटों अलौली, हरनौत, मोकामा, मसौर्ही, बेलागंज पर जीत की दर्ज .


2025-11-14 10:23 GMT

बिहार चुनाव के रुझानों के बीच पहला नतीजा आ चुका है. कल्याणपुर सीट से जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी 38586 मतों से जीते.

Tags:    

Similar News