Bihar Election Results 2025: कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी: पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव की हर एक सीट की सटीक जानकारी के लिए बने रहिए दे फेडरल देश के साथ। सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी पार्टी कोई आपत्ति नहीं जताती थी. हालाँकि, इससे कांग्रेस बेचैन हो जाती थी. आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी.
यह जीत सिर्फ एनडीए की जीत नहीं लोकतंत्र की भी जीत है चुनाव आयोग जैसी संस्था पर भी जनता को विश्वास हुआ है. बढ़ा हुआ मतदान भी यही बताता है. नक्सली इलाकों में तीन बजे वोटिंग खत्म हो जाती थी इस बार बिना किसी डर के लोगों ने उत्सव की तरह वोट दिया. जंगलराज में क्या क्या होता था बूथ कैप्चरिंग होती थी हिंसा होती थी मत पेटी लूटी जाती थी आज शांतिपूर्वक मतदान हुआ है. पहले हर चुनाव में री पोल होता था. जंगलराज खत्म होने के बाद दो चरणों के इस चुनाव में कही भी री पोल नहीं हुआ
बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला फार्मूला एमवाई बनाया था लेकिन अब नया एमवाई फार्मूला है महिला और यूथ. बिहार की जनता को नमन अभिनन्दन करता हूं
बिहार की जनता ने वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए बिहार की जनता ने बड़ी संख्या में वोटिंग का प्रचंड बहुमत से जिताने का आग्रह भी माना बिहार की जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर को भी नमन बिहार में चुनाव प्रचार कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरू किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम तो बिहार की जनता का दिल चुराकर बैठे है. बिहार की जीत छठी मैया को समर्पित. आज बिहार के घर घर में मखाने की खीर खाई जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जंगलराज अब कभी वापस नहीं आएगा. बिहार की जनता ने विकसित बिहार समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया.
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम नतीजों का ऐलान शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ NDA की बिहार में बंपर जीत हुई है। पटना से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया है। पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। थोड़ी देर प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के नतीजों पर लिखा कि सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।
बिहार चुनाव परिणाम के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में एनडीए ने एक तरफ़ा जीत दर्ज करती नज़र आ रही है. इस बीच भाजपा ने 3 मधुबन, बारूराज, साहेबगंज और जेडीयू ने 6 सीटों अलौली, हरनौत, मोकामा, मसौर्ही, बेलागंज पर जीत की दर्ज .
बिहार चुनाव के रुझानों के बीच पहला नतीजा आ चुका है. कल्याणपुर सीट से जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी 38586 मतों से जीते.