Bihar Election Results 2025: पहले राउंड की गिनती के बाद रुझानों में एनडीए को 159 सीटों पर बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव की हर एक सीट की सटीक जानकारी के लिए बने रहिए दे फेडरल देश के साथ। सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू
चुनाव आयोग के रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार गया है. वहीँ जेडीयू 68, भाजपा 65, राजद 38 पर आगे चल रहे हैं.
एनडीए की बढ़त के बीच, जेडी(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि परिणाम हमारी उम्मीदों और प्रतिक्रियाओं के अनुरूप हैं। मुझे लगता है कि एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा
#WATCH | #BiharElection2025 | As NDA leads, JD(U) National Working President and MP Sanjay Kumar Jha says, "...The results are in line with our expectations and the feedback we were getting. I think NDA will win with a huge margin..."
— ANI (@ANI) November 14, 2025
He also says, "People (in Mahagathbandhan)… pic.twitter.com/rX0Z4yymFN
शुरूआती रुझानों में अब जेडीयू 58 सीट पर आगे आ गयी है. वहीँ राजद भी 58 सीटों पर आगे चल रही है. शुरुआत में जेडीयू पीछे थे लेकिन अब जेडीयू ने भी रफ़्तार पकड़ी है.
रुझानों की बात करें तो मतगणना को लगभग 1 घंटा हो चुका है. शुरूआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है .
रुझानों में अब एनडीए ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए को 107 सीटों पर बढ़त मिल गयी है. हालांकि ये रुझान काफी शुरूआती है.
Bihar Election Result 2025 : रुझानों की बात करें तो 177 सीटों से आये आंकड़ों के अनुसार राजद ने भाजपा को पीछे छोड़ दिया है. राजद 58 और भाजपा 56 सीटों पर आगे है. यानी टक्कर कांटे की है.
बिहार चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में भाजपा 54 पर और राजद भी 54 सीटों पर आगे चल रही हैं. दोनों पार्टियों ने हाफ सेंचुरी का आंकड़ा पार कर लिया है.
एनडीए 87 सीटों पर आगे और महागठबंधन 59 सीटों पर आगे चल रही है. महागठबंधन में अब तक सिर्फ राजद का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है.
142 सीटों के रुझानों में 79 पर एनडीए और महागठबंधन 57 सीटों पर आगे चल रही हैं.
रुझानों में भाजपा और राजद बराबरी पर चल रहे हैं. दोनों 41-41 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीँ नितीश कुमार की जेडीयू 31 पर आगे चल रही है.