Bihar Election Results 2025: पहले राउंड की गिनती के बाद रुझानों में एनडीए को 159 सीटों पर बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव की हर एक सीट की सटीक जानकारी के लिए बने रहिए दे फेडरल देश के साथ। सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू

Update: 2025-11-14 01:25 GMT
Click the Play button to listen to article
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होने जा रही है. 243 सीटों में से किसे मिलती है 123 सीटों के रूप में सत्ता की चाबी. इस बार के चुनाव में दो चरणों में मतदान हुए और मतप्रतिशत का एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ. जिसके बाद से ही एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बस अब इंतज़ार की घड़ी ख़त्म होने में कुछ ही देर बची है. 
Live Updates
2025-11-14 04:45 GMT

चुनाव आयोग के रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार गया है. वहीँ जेडीयू 68, भाजपा 65, राजद 38 पर आगे चल रहे हैं. 

2025-11-14 04:16 GMT

एनडीए की बढ़त के बीच, जेडी(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि परिणाम हमारी उम्मीदों और प्रतिक्रियाओं के अनुरूप हैं। मुझे लगता है कि एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा


2025-11-14 03:55 GMT

शुरूआती रुझानों में अब जेडीयू 58 सीट पर आगे आ गयी है. वहीँ राजद भी 58 सीटों पर आगे चल रही है. शुरुआत में जेडीयू पीछे थे लेकिन अब जेडीयू ने भी रफ़्तार पकड़ी है.

2025-11-14 03:47 GMT

रुझानों की बात करें तो मतगणना को लगभग 1 घंटा हो चुका है. शुरूआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है .

2025-11-14 03:45 GMT

रुझानों में अब एनडीए ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए को 107 सीटों पर बढ़त मिल गयी है. हालांकि ये रुझान काफी शुरूआती है. 

2025-11-14 03:38 GMT

Bihar Election Result 2025 : रुझानों की बात करें तो 177 सीटों से आये आंकड़ों के अनुसार राजद ने भाजपा को पीछे छोड़ दिया है. राजद 58 और भाजपा 56 सीटों पर आगे है. यानी टक्कर कांटे की है.

2025-11-14 03:35 GMT

बिहार चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में भाजपा 54 पर और राजद भी 54 सीटों पर आगे चल रही हैं. दोनों पार्टियों ने हाफ सेंचुरी का आंकड़ा पार कर लिया है.

2025-11-14 03:26 GMT

एनडीए 87 सीटों पर आगे और महागठबंधन 59 सीटों पर आगे चल रही है. महागठबंधन में अब तक सिर्फ राजद का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है.

2025-11-14 03:17 GMT

142 सीटों के रुझानों में 79 पर एनडीए और महागठबंधन 57 सीटों पर आगे चल रही हैं.

2025-11-14 03:13 GMT

रुझानों में भाजपा और राजद बराबरी पर चल रहे हैं. दोनों 41-41 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीँ नितीश कुमार की जेडीयू 31 पर आगे चल रही है.

Tags:    

Similar News