क्या है IPL का मैक्सिमम-फी नियम
आईपीएल नियमों के मुताबिक:
किसी विदेशी खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन में
सबसे ज़्यादा सैलरी
या तो सबसे ऊंचे रिटेंशन स्लैब (₹18 करोड़)
या फिर पिछले मेगा ऑक्शन की सबसे बड़ी कीमत (₹27 करोड़)
इनमें से जो कम हो, वही मिलती है
इसी कारण ग्रीन की बोली और उनकी सैलरी अलग-अलग मानी जाएगी।
बोली की रकम टीम के पर्स से कटेगी, लेकिन खिलाड़ी को तय सीमा से ज़्यादा भुगतान नहीं होगा।
Update: 2025-12-16 10:11 GMT