केकेआर ने खोली तिजोरी, कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदने के बाद मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा
अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर बोली लगी। केकेआर ने 25.20 करोड़ में कैमरन ग्रीन को खरीदकर उन्हें इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया।
IPL 2026 Auciton : आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का आगाज़ अबू धाबी, यूएई में हुआ। आगामी सीज़न की तैयारी के लिए सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इस बार कुल 369 खिलाड़ियों को नीलामी में रखा गया है।
बेस प्राइस और टीम कॉम्बिनेशन
369 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया।
ज़्यादातर खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है।
10 टीमें मिलकर अधिकतम 77 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं।
इनमें से 31 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते।
कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर ऑक्शन में ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला।
बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई
अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया
इसके साथ ही कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए।
कैमरन ग्रीन पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं।
अब तक के आईपीएल करियर में:
मैच: 29
रन: 707
विकेट: 16
आईपीएल नियमों के मुताबिक:
किसी विदेशी खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन में
सबसे ज़्यादा सैलरी
या तो सबसे ऊंचे रिटेंशन स्लैब (₹18 करोड़)
या फिर पिछले मेगा ऑक्शन की सबसे बड़ी कीमत (₹27 करोड़)
इनमें से जो कम हो, वही मिलती है
इसी कारण ग्रीन की बोली और उनकी सैलरी अलग-अलग मानी जाएगी।
बोली की रकम टीम के पर्स से कटेगी, लेकिन खिलाड़ी को तय सीमा से ज़्यादा भुगतान नहीं होगा।
भले ही ग्रीन पर ₹25.20 करोड़ की बोली लगी हो, लेकिन उन्हें इस सीज़न में
₹18 करोड़ (लगभग 1.9 मिलियन डॉलर) ही सैलरी मिलेगी
इसकी वजह आईपीएल का “मैक्सिमम-फी नियम” है।
KKR – ₹64.3 करोड़
CSK – ₹43.4 करोड़
SRH – ₹25.5 करोड़
LSG – ₹22.95 करोड़
DC – ₹21.80 करोड़
RCB – ₹16.40 करोड़
RR – ₹16.05 करोड़
GT – ₹12.90 करोड़
PBKS – ₹11.50 करोड़
MI – ₹2.75 करोड़
पहले सेट में बल्लेबाज़ों को रखा गया, जिसमें डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, डेविड मिलर और पृथ्वी शॉ जैसे बड़े नाम शामिल रहे।
कैप्ड भारतीय खिलाड़ी:
वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, पृथ्वी शॉ, राहुल चाहर, आकाश दीप
विदेशी बल्लेबाज़:
डेवोन कॉनवे, डेविड मिलर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पथुम निसांका, कैमरन ग्रीन
विकेटकीपर:
क्विंटन डी कॉक, फिन एलन, जॉनी बेयरस्टो, शाइ होप
ऑलराउंडर:
लियाम लिविंगस्टोन, वानिंदु हसरंगा, रचिन रवींद्र, जेसन होल्डर
गेंदबाज़:
मथीशा पथिराना, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिज़ुर रहमान, मैट हेनरी
₹27.00 करोड़ – ऋषभ पंत (LSG, 2025)
₹26.75 करोड़ – श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)
₹25.20 करोड़ – कैमरन ग्रीन (KKR, 2026)*
₹24.75 करोड़ – मिचेल स्टार्क (KKR, 2024)
₹23.75 करोड़ – वेंकटेश अय्यर (KKR, 2025)