रिवाबा के बयान पर बवाल, पति रविन्द्र जडेजा की तारीफ बाकी टीम को दी सीख

गुजरात की मंत्री रिवाबा जडेजा ने पति रविंद्र जडेजा की आदतों की तारीफ में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों पर ‘वाइस’ का आरोप लगाया, बयान पर तीखी प्रतिक्रिया।

Update: 2025-12-13 08:21 GMT

Rivaba Jadeja's Statement : गुजरात की मंत्री और भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। द्वारका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने पति की अनुशासित जीवनशैली की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों को लेकर ऐसा सामान्यीकृत बयान दे दिया, जिसने बहस छेड़ दी है।


कार्यक्रम में बोलते हुए रिवाबा जडेजा ने कहा कि “मेरे पति रविंद्र जडेजा को क्रिकेट खेलने के लिए लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाना पड़ता है। लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी तरह की लत या गलत आदत को नहीं छुआ। क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं।”

हालांकि विवाद की वजह बना उनका अगला बयान, जिसमें उन्होंने कहा “टीम के बाकी खिलाड़ी इन चीज़ों में लिप्त रहते हैं, और उन पर कोई पाबंदी भी नहीं है।”


‘टीम इंडिया’ पर सामान्य आरोप से भड़के लोग

रिवाबा जडेजा की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों का कहना है कि पूरी टीम पर लिप्त होने का आरोप लगाना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह भारतीय और वैश्विक क्रिकेट समुदाय में खिलाड़ियों की छवि को नुकसान पहुँचाता है।

आलोचकों का मानना है कि अपने पति की तारीफ करना एक बात है, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों आलोचना करना अनुचित है।

12 साल से मैदान पर, लेकिन ‘नैतिक जिम्मेदारी’ को बताया अहम

अपने बयान में रिवाबा जडेजा ने यह भी कहा कि “मेरे पति पिछले 12 सालों से घर से दूर हैं। वह जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं।”

उन्होंने जडेजा को एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में पेश किया, जो ग्लैमर और दबाव के बावजूद नैतिक अनुशासन को प्राथमिकता देते हैं।

करियर के अहम मोड़ पर आया बयान

यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब रविंद्र जडेजा के करियर में बड़ा बदलाव हो रहा है। हालांकि वह अभी भी भारत की टेस्ट और वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन वह अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे।

इसके अलावा IPL में भी उनका सफर एक नए मोड़ पर है। जडेजा को एक बड़े ट्रेड के तहत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स भेजा गया है। वही टीम, जहां से उन्होंने IPL करियर की शुरुआत की थी।

CSK से विदाई, राजस्थान में ‘फुल सर्कल’

CSK के साथ खिताब जीतने वाले जडेजा की यह विदाई भावनात्मक मानी जा रही है। राजस्थान रॉयल्स में उनकी वापसी को “फुल सर्कल मोमेंट” कहा जा रहा है, जहां वह अब एक सीनियर खिलाड़ी की भूमिका में दिख सकते हैं।

बयान से बढ़ी निगाहें

ऐसे वक्त में रिवाबा जडेजा का यह बयान
जडेजा के खेल के साथ-साथ उनकी सार्वजनिक छवि पर भी अतिरिक्त ध्यान खींच रहा है।
क्रिकेट जगत अब यह देखने को उत्सुक है कि
– खिलाड़ी इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं
– और जडेजा नए रंगों में कैसा प्रदर्शन करते हैं


Tags:    

Similar News