आधी रात को कोलकाता पहुंचे लियोनेल मेसी, शहर ‘मेसी मैनिया’ में डूबा

GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत के लिए 2:26 बजे कोलकाता उतरे मेसी, ठंड और देर रात के बावजूद एयरपोर्ट से होटल तक उमड़ा हजारों फैंस का सैलाब।

Update: 2025-12-13 01:14 GMT
Click the Play button to listen to article

Lionel Messi India Tour : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और बार्सिलोना के पूर्व स्टार लियोनेल मेसी के स्वागत में कोलकाता ने आधी रात के बाद भी नींद नहीं ली। शनिवार तड़के 2:26 बजे जैसे ही मेसी का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, पूरा शहर जश्न में डूब गया। उनकी इस आधी रात की लैंडिंग के साथ ही GOAT इंडिया टूर 2025 का औपचारिक आगाज हो गया। जैसे ही मेसी का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, उनके फैन्स एयरपोर्ट से लेकर उनके होटल के मार्ग तक फ़ैल गए, अपने स्टार के स्वागत के लिए। आलम ये रहा कि सुरक्षा कारणों को ध्याने में रखते हुए मेसी को उनके होटल तक पहुँचाने के लिए रूट तक बदलना पड़ा।




एयरपोर्ट पर फैंस का सैलाब

अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल के गेट नंबर 4 के बाहर हजारों प्रशंसक जमा थे। कड़ाके की दिसंबर की ठंड के बावजूद लोग आधी रात तक डटे रहे। हाथों में अर्जेंटीना और मेसी के झंडे, मोबाइल कैमरों की फ्लैश और “मेसी–मेसी” के नारों से एयरपोर्ट गूंज उठा।


एक झलक के लिए दौड़ते फैंस

मेसी की एक झलक पाने के लिए कई प्रशंसक अलग-अलग गेटों के बीच दौड़ते नजर आए। बच्चों को कंधों पर बैठाए माता-पिता, ढोल-नगाड़ों की गूंज और उत्साहित युवाओं ने माहौल को त्योहार जैसा बना दिया।


कड़ी सुरक्षा में VIP एग्जिट

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेसी को VIP गेट से बाहर निकाला गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल, बैरिकेड्स और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके।

होटल तक भी जारी रहा उत्साह

एयरपोर्ट से मेसी को भारी सुरक्षा काफिले के साथ होटल ले जाया गया। वहां भी देर रात तक हजारों लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। होटल के बाहर लगातार नारेबाजी और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती रही।

सुआरेज़ और डी पॉल भी साथ

मेसी के साथ उनके लंबे समय के स्ट्राइक पार्टनर लुइस सुआरेज़ और अर्जेंटीना के स्टार मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी भारत पहुंचे हैं। तीनों खिलाड़ियों की मौजूदगी ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया।

चार शहरों का 72 घंटे का दौरा

अगले 72 घंटों में लियोनेल मेसी कोलकाता के बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों और मुलाकातों में हिस्सा लेंगे।

PM मोदी से भी मुलाकात तय

मेसी अपने भारत दौरे के दौरान मुख्यमंत्रियों, कॉरपोरेट लीडर्स और बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम भी तय है।

(हेडलाइन को छोड़कर, इस कहानी को द फेडरल के स्टाफ ने एडिट नहीं किया है और यह एक सिंडिकेटेड फ़ीड से पब्लिश हुई है।)



Tags:    

Similar News