टीवीके प्रमुख विजय की करूर रैली में हुई भगदड़ में... ... Karur Stampede Live: करूर भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 41
टीवीके प्रमुख विजय की करूर रैली में हुई भगदड़ में 40 लोगों की मौत और 100 से ज़्यादा घायल होने के बाद उनके चेन्नई स्थित घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रशासन को लग रहा है कि लोग अपना गुस्सा इस अभिनेता-नेता पर निकाल सकते हैं। खबर है कि टीवीके के सभी ज़िला सचिवों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
Update: 2025-09-29 01:38 GMT