लोकसभा में कल दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस... ... UPA का राज 'अमावस्या' था, मोदी राज 'पूर्णमासी' की तरह- नड्डा
लोकसभा में कल दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, कल 28वीं बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने ही युद्धविराम को संभव बनाया है। पीएम मोदी संसद में डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेने से क्यों डर रहे हैं? वह ऐसा करने को तैयार क्यों नहीं हैं? पीएम मोदी का यह कर्तव्य है कि वह राज्यसभा में यह बयान दें कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
Update: 2025-07-30 05:17 GMT