संविधान के 50 साल पूरे होने पर मुझे मिला मुख्यमंत्री बनने का मौका

पीएम मोदी ने कहा कि, जब देश संविधान के 50 वर्ष मना रहा था तो ये मेरा भी सौभाग्य था कि मुझे भी संविधान की प्रक्रिया से मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिल गया. जब मैंने 26th November को संविधान दिवस मनाने की बात की थी तब एक नेता ने सामने से कहा था, कि '26th January तो मनाते हैं 26th November मनाने की ज़रूरत क्या है?'

Update: 2024-12-14 13:11 GMT

Linked news