संविधान पर चर्चा : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत लोकतंत्र की जननी

लोकसभा के शीत कालीन स्तर में संविधान पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस चर्चा में हिस्सा लिया. बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था में एक समय पर भारत में कई गणतंत्र हुआ करते थे.;

Update: 2024-12-14 12:36 GMT

प्रधानमंत्री ने संसद में शीत कालीन सत्र में लोकसभा में संविधान पर चर्चा में बोलना शुरू किया. पीएम मोदी ने संविधान के 75 साल पूरे होने पर सबका अभिनन्दन किया. मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ महान लोकतंत्र नहीं बल्कि लोकतंत्र की जननी है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान सदन को 1 घंटा 42 मिनट तक संबोधित किया .



Live Updates
2024-12-14 14:17 GMT

- सभी अपने कर्तव्य करें 

हर क्षेत्र समाज को विकास का लाभ मिले

- भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलेरेंस हो. भ्रष्टाचारी की सामाजिक स्वीकारियता न हो

- देश के नियम कानून परम्परा के पालन में गर्व का भाव हो 

- गुलामी की मानसिकता से मुक्ति हो 

- देश की राजनीती को परिवार से मुक्ति मिले 

- संविधान का सम्मान हो

- संविधान का सम्मान अक्र्ते हुए जिनको आरक्षण मिल रहा है उनका आरक्षण न छीने और धर्मं के आधार पर आरक्षण न देने दिया जाए

- राज्ये के विकास से राष्ट्र का विकास 

- एक भारत श्रेष्ठ भारत सर्वोपरि हो


2024-12-14 14:11 GMT

देश के लोकतंत्र को परिवारवाद ने बहुत ज्यादा नुक्सान पहुँचाया है. देश के युवाओं को आगे आने के लिए हमने प्रयास किया है. जिनके परिवार में कोई राजनीती में नहीं है, इसलिए हमने ऐसे युवाओं को देश की राजनीती में लाने का काम करना है. मैंने लाल किले से भी ये कहा था. 

2024-12-14 14:08 GMT

जब हम सबका साथ सबका विश्वास करते हैं तो वो सिर्फ नारा नहीं है. इसलिए हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि जिसके लिए जो योजना मिली है, वो सबको मिलना चाहिए. ये भाव लेकर के सच्चे सेकुलरिज्म को साथ लेकर चल रहे हैं.

2024-12-14 14:03 GMT

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है। हमने दिव्यांगों की चिंता की। हमने दिव्यांगों के लिए कॉमन साइन भाषा बनाई। 

2024-12-14 13:57 GMT

हमारी सरकार ने भरष्टाचार पर लगाम लगायी. देश के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि गरीब के लिए जो 1 रुपया दिया जाता है उसमें से 15 पैसा ही उस तक पहुँच पाता है. उन्हें तरीका नहीं मालुम था. हमने 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खुलवाये और उनके खाते में 1 रुपये के 100 के 100 पैसे गरीब तक पहुंचाए.

2024-12-14 13:54 GMT

हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है, इसलिए कि गरीब वापस गरीबी में न आये. उसका हाथ मजबूत रहे इसलिए इस योजना को निरंतर चालू रखा जा रहा है. 

2024-12-14 13:51 GMT

गरीबी हटाओ का जुमला देने वाली कांग्रेस ने कभी गरीब की इज्जत का काम नहीं किया. हमने गरीबों के लिए टॉयलेट बनवाए, उनकी इज्जत बचाने के लिए हमारी सरकार ने काम किया.

2024-12-14 13:49 GMT

संविधान भारत के कल्याणकारी राज के लिए होता है. इसका मतलब है कि नागरिकों को गरिमामई जीवन का मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस का सबसे प्रिय शब्द है जुमला. जिसके बिना वो जी नहीं सकते. इस देश को पता है कि अगर सबसे बड़ा जुमला कोई था तो वो था गरीबी हटाओ. 

2024-12-14 13:46 GMT

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने देश की एकता के लिए संविधान संशोधन किया और डंके की चोट पर किया. सुप्रीम कोर्ट ने भी अब उस पर मोहर लगा दी. महात्मा गाँधी समेत कई नेताओं ने कहा था कि हमारे पडोसी देशों पर संकट आएगा तो हमारे देश से उनकी उम्मीदें रहेंगी. इसके लिए हमने CAA बनाया.

2024-12-14 13:42 GMT

हमने संविधान संशोधन किया क्यों किया, इस देश का ओबीसी समाज सम्मान के लिए संवैधानिक संशोधन किया है और हमें इस बात का गर्व है.

Tags:    

Similar News