सेना को किया कमजोरपीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने देश... ... हिसाब-किताब बराबर, राहुल को बालक बुद्धि बोल पीएम ने कसा तंज

सेना को किया कमजोर

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने देश आजाद हुआ, तब से भ्रष्टाचार की परंपरा बनाई है. जीप घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, बोफोर्स घोटाला हो, इन सारे घोटालों ने सेना की ताकत को बढ़ने से रोका है. वह भी एक वक्त था, जब कांग्रेस के जमाने में हमारी सेनाओं के पास बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं होते थे. सत्ता में रहते हुए सेना को कमजोर किया ही किया, विपक्ष में जाने के बाद भी सेना को कमजोर करने के लगातार प्रयास होते रहे. जब कांग्रेस सरकार में थी, फाइटर जेट नहीं लिए और जब हमने कोशिश की तो कांग्रेस हर तरह की साजिश पर उतर आई. फाइटर जेट एयरफोर्स तक न पहुंच पाए, इसके लिए हर तरह की साजिश की गई. कौन नहीं जानता कि नेहरू जी के समय देश की सेनाएं कितनी कमजोर थीं. कांग्रेस ने लाखों करोड़ के घोटाले करके देश की सेनाओं को कमजोर किया है. आज कांग्रेस झूठ फैला रही है. ये डिफेंस रिफॉर्म के प्रयासों को कमजोर करने का षड्यंत्र कर रहे हैं. दरअसल कांग्रेस के लोग कभी भी भारतीय सेनाओं को ताकतवर होते हुए नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए ईश्वर के रूपों का इस तरह से खेल, ये देश कैसे माफ़ कर सकता है. सदन में कल का दृश्य देखकर अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि क्या ये अपमानजनक बयान कोई संयोग है या बड़े प्रयोग की तैयारी है. 

Update: 2024-07-02 12:44 GMT

Linked news