फवाद हुसैन को सीएम केजरीवाल ने दिया जवाब
6वें चरण में लोकसभा की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तानाशाही के खिलाफ वोट डाला. उनके ट्वीट के तुरंत बाज पाकिस्तान के फवाद हुसैन चौधरी ने कहा कि अच्छा हो कि शांति और सद्भाव, घृणा और अतिवाद को परास्त कर दे. फवाद हुसैन के ट्वीट के बाद केजरीवाल ने जवाब भी दिया चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालिए.भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.
Update: 2024-05-25 08:00 GMT