जहां टीएमसी को हार की आशंका वहां हंगामा, बीजेपी नेता भड़के

6वें चरण में कुल 58 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के अब तक के जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है जबकि दिल्ली-हरियाणा पिछड़ गए हैं.

Update: 2024-05-25 02:25 GMT

6Th Phase Loksabha Election 2024 Live Updates:  लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल वोटिंग परसेंट के मामले में टॉप पर है. जबकि दिल्ली और हरियाणा पिछड़ते नजर आ रहे हैं. बंगाल से हिंसा की खबरें आईं हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस उनके एजेंट्स को पोलिंग सेंटर में दाखिल होने से रोक रही है. वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती जो अनंतनाग-राजौरा लोकसभी सीट से उम्मीदवार भी हैं. धरने पर बैठ गईं थीं. बता दें कि 7 राज्यों और एक केंद्र शाषित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में कुल 889 कैंडिडेट्स अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं.सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. कुछ सीटों पर मतदान का समय में बदलाव भी हुआ है.

इन राज्यों में हैं वोटिंग

दिल्ली 7 सीटों पर, हरियाणा 10 सीटों पर, झारखण्ड 4 सीटों पर, बिहार 8 सीटों पर, ओडिशा 6, पश्चिम बंगाल 8, उत्तर प्रदेश 14 और जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी शनिवार को ही वोटिंग की जाएगी. बता दें कि जम्मू कश्मीर की इस सीट पर तीसरे फेज में वोटिंग की जानी थी लेकिन उस समय पोलिंग को स्थगित कर दिया गया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव के छठे चरण के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गए हैं. यही वजह है कि 184 पर्यवेक्षक (66 सामान्य पर्यवेक्षक, 35 पुलिस पर्यवेक्षक, 83 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से कुछ दिन पहले ही अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात कर दिए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों को आने-जाने के लिए 20 स्पेशल ट्रेनें तैनात की गई हैं. इसके अलावा 2 हजार 222 उड़न दस्ते, 2 हजार 295 स्थैतिक निगरानी दल, 819 वीडियो निगरानी दल और 569 वीडियो आब्जर्वर तैनात किये गए हैं.

Live Updates
2024-05-25 13:11 GMT

शाम पांच बजे तक पड़े 57.7 फीसदी वोट

बिहार : 52.24

हरियाणा : 55.93

जम्मू-कश्मीर: 51.35

झारखंड: 61.41

दिल्ली: 53.73

ओडिशा: 59.60

यूपी: 52.02 प

श्चिम बंगाल : 77.99

2024-05-25 11:59 GMT

दुर्गापुर से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप घोष का कहना है कि टीएमसी जहां से भी हार रही है वहां हिंसा की मदद ले रही है. वे मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.हमारे कार्यकर्ता उन इलाकों में गए और सबकुछ सही चल रहा है.

2024-05-25 11:25 GMT

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि वोटिंग कर उन्होंने नागरिक के तौर पर अपनी ड्यूटी को निभाई है.सीज




2024-05-25 10:44 GMT

6वें चरण में करीब 3 बजे तक औसतन वोटिंग 40 फीसद के करीब है. दिल्ली-हरियाणा में मतदान फिलहाल 50 फीसद से नीचे है. लेकिन पश्चिम बंगाल में जमकर मतदान हुआ है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक 70 फीसद के पार मतदान है, बता दें कि राज्य में कई जगहों से हिंसा की खबरें भी हैं. बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवारों का आरोप है कि उनके एजेंट्स को मतदान केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया गया. 

2024-05-25 10:11 GMT

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय  ने कहा कि ये चुनाव तानाशाही के खिलाफ हैं. संविधान को बचाने के लिए है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं. वो दिल्ली के लोगों से आग्रह करना चाहती हूं कि वे अपने अधिकारों का प्रयोग करें और संसद में अपना प्रतिनिधि चुनें...आप ने हमने हमेशा महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है. हमने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए, हमने उन्हें मुफ्त बस यात्रा दी और हाल ही में मुख्यमंत्री ने दिल्ली की प्रत्येक महिला को हर महीने 1000 रुपये देने की घोषणा की.


2024-05-25 09:52 GMT

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई है.मिदनापुर से बीजेपी उम्मीदवार ने बाकायदा आरोप लगाया है कि पार्टी के एजेंट्स को मतदान केंद्रों में दाखिल होने से पुलिस रोक रही है.

2024-05-25 08:00 GMT

6वें चरण में लोकसभा की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तानाशाही के खिलाफ वोट डाला. उनके ट्वीट के तुरंत बाज पाकिस्तान के फवाद हुसैन चौधरी ने कहा कि अच्छा हो कि शांति और सद्भाव, घृणा और अतिवाद को परास्त कर दे. फवाद हुसैन के ट्वीट के बाद केजरीवाल ने जवाब भी दिया चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालिए.भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.


2024-05-25 07:18 GMT

  • यूपी की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर 11 बजे तक के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इन सभी सीटों में अंबेडकरनगर में सबसे अधिक मतदान हुआ है. 

    सुल्तानपुर में 11 बजे तक 28.05 प्रतिशत मतदान
  • प्रतापगढ़ में 11 बजे तक 26.35 प्रतिशत मतदान
  • फूलपुर में 11 बजे तक 22.85 प्रतिशत मतदान
  • इलाहाबाद में 11 बजे तक 23.88 प्रतिशत मतदान
  • अंबेडकरनगर में 11 बजे तक 30.02 प्रतिशत मतदान
  • श्रावस्ती में 11 बजे तक 26.69 प्रतिशत मतदान
  • डुमरियागंज में 11 बजे तक 27.74 प्रतिशत मतदान
  • बस्ती में 11 बजे तक 29.80 प्रतिशत मतदान
  • संतकबीरनगर में 11 बजे तक 27.35 प्रतिशत मतदान
  • लालगंज में 11 बजे तक 28.40 प्रतिशत मतदान
  • आजमगढ़ में 11 बजे तक 28.60 प्रतिशत मतदान
  • जौनपुर में 11 बजे तक 26.81 प्रतिशत मतदान
  • मछलीशहर में 11 बजे तक 27.18 प्रतिशत मतदान
  • भदोही में 11 बजे तक 25.51 प्रतिशत मतदान

2024-05-25 07:15 GMT

बिहार में सुबह 11 बजे तक 23.67 फीसदी वोटिंग. वाल्मीकि नगर में 20.11 फीसदी वोटिंग, पश्चिमी चंपारण में 23.84 फीसदी वोटिंग, पूर्वी चंपारण में 23.10 फीसदी वोटिंग. शिवहर में 9.25 फीसदी वोटिंग, वैशाली में 11.95 फीसदी वोटिंग, गोपालगंज में 22.61 फीसदी वोटिंग, सिवान में 22.42 फीसदी वोटिंग और महाराजगंज में 23.57 फीसटी वोटिंग हुई.

2024-05-25 07:14 GMT

दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

  • चांदनी चौक - 18.55 प्रतिशत
  • पूर्वी दिल्ली - 22.41 प्रतिशत
  • नई दिल्ली - 19.18 प्रतिशत
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली - 24.49 प्रतिशत
  • उत्तर पश्चिम दिल्ली - 22.67 प्रतिशत
  • दक्षिणी दिल्ली - 21 प्रतिशत
  • पश्चिमी दिल्ली - 21.56 प्रतिशत

Tags:    

Similar News