जहां टीएमसी को हार की आशंका वहां हंगामा, बीजेपी नेता भड़के
'तानाशाही के खिलाफ डाला मत'
मत डालने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. उनकी माता जी की तबियत बहुत खराब है. वो नहीं जा पाईं. उन्होंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर मतदान केंद्रों तक पहुंचे.
कन्हैया कुमार पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना
वोट डालने के बाद सांसद और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, 'यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति मोदी जी के साथ खड़ा है. विपक्ष के लोगों ने अपना परिचय दे दिया है.जनता जब हमारे अर्धसैनिक बल के जवान नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान दे देते हैं तो कन्हैया कुमार की तरह जश्न मनाते हैं, केवल नरेंद्र मोदी ही दौड़ में हैं, लोग किसी और को देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे.
सीएम केजरीवाल ने किया मतदान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार समेत मत का इस्तेमाल किया. मत देने के बाद विक्ट्री साइन का इशारा कर जीत का दावा भी किया. मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूँ कि वोट ज़रूर डालकर आएँ। अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के खिलाफ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए होगा.
वोट डालने के बाद बोले राहुल
वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा।मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया।आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए.
आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कियुवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए. गरीब परिवार की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे.किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही MSP मिले. मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले।
मेदिनीपुर से बीजेपी उम्मीदवार का आरोप
मेदिनीपुर से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की पुलिस उनके दौरे को रोक रही है. उनके पास परमिशन की कॉपी है. लेकिन बंगाल पुलिस का कहना है कि आपके पास हार्ड कॉपी नहीं हैं.मे
पीएम के सवाल पर वाड्रा ने क्या कहा
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने मत का इस्तेमाल किया और लोगों से इंडिया गठबंधन को एक मौका देने की अपील की. इंडी गठबंधन से पीएम पद के चेहरे के बारे में वाड्रा से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन ही फैसला करेगा. वो जानते हैं कि देश के हित में और राजीव गांधी के सपने को पूरा करने के लिए राहुल गांधी काम करेंगे.
'उम्मीद है कि एक बार फिर बनेगी सरकार'
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मत का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा से संख्या में मत देने की अपील की. पटनायक ने कहा कि ना सिर्फ हम विधानसभा बल्कि लोकसभा में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली में इतने फीसद मतदान
9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक 8.94 फीसद मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी राजनीतिक दल मतदाताओं से अपील कर रहे हैं.
- चांदनी चौक - 7.83 प्रतिशत
- पूर्वी दिल्ली - 8.82 प्रतिशत
- नई दिल्ली - 7.04 प्रतिशत
- उत्तर पूर्वी दिल्ली - 10.15 प्रतिशत
- उत्तर पश्चिम दिल्ली - 8.99 प्रतिशत
- दक्षिणी दिल्ली - 8.88 प्रतिशत
- पश्चिमी दिल्ली - 9.72 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल पुलिस टीएमसी के साथ
पश्चिम बंगाल के घाटल से बीजेपी उम्मीदवार हिरन चटर्जी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं पर रात पर भर पुलिस ने बम बरसाए. वो किसी भी पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र पर नहीं बैठने दे रहे हैं. पुलिस की टीम टीएमसी के लिए काम कर रही है.
दिनेश लाल यादव ने कह दी बड़ी बात
यूपी के आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि यहां की जनता पूरे जोशखरोश के साथ मतदान कर रही है. यह चुनाव विकास के नाम समर्पित है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जब यहां से चुनाव हारेंगे तो उन्हें समझ में आएगा कि आजमगढ़ के यादवों में इतनी क्षमता है कि वो अपने लोगों को चुनाव में जीत दिलाकर संसद तक पहुंचा सकें.