तमिलनाडु के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) जी.... ... Karur Stampede News: किसी राजनीतिक अभियान में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ-AIADMK
तमिलनाडु के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) जी. वेंकटरमण (G Venkatraman) ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटनाक्रम को विस्तार से समझाने की कोशिश की।वेंकटरमण ने कहा कि टीवीके (TVK) प्रमुख विजय के देर से आने की वजह से हालात बिगड़े। हालांकि उन्होंने सख्ती से इस बात से इनकार किया कि पुलिस ने कहीं पर लाठीचार्ज किया।
Update: 2025-09-28 01:13 GMT