Karur Stampede News: करूर भगदड़ मामले में मृतकों की संख्या हुई 40
Vijay Karur Rally Stampede Live News: तमिलनाडु के करूर में टीवीके मुखिया विजय की रैली में भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ
Vijay Karur Rally Stampede Live News: तमिलनाडु के करूर में टीवीके मुखिया विजय की रैली में भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
तमिलनाडु के करूर भगदड़ मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 40 हो गई है।
करूर भगदड़ मामले में पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
विजय ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। चाहे कितनी भी संवेदनाएँ व्यक्त हों, अपने प्रियजनों की मौत का दर्द शब्दों में बयां नहीं हो सकता। लेकिन एक परिवार के सदस्य के रूप में, मैं प्रति मृतक परिवार को 20 लाख और घायल लोगों को 2-2 लाख रुपये देने का दायित्व लेने का संकल्प लेता हूं। इसके अलावा, हमारी पार्टी तमिलगा वेत्रि कझगम पूरी तरह से उनकी हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे घायलों की शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की प्रार्थना करते हैं और स्थिति को देखते हुए पार्टी सभी आवश्यक मदद प्रदान करेगी।
तमिलनाडु की करूर रैली में हुई भीषण भगदड़ के बाद, टीवीके (Tamilaga Vettri Kazhagam) के प्रमुख विजय ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, उन्हें 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
AIADMK महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी कहते हैं, "कल 39 लोगों की जान चली गई। हमें बताया गया कि भगदड़ बिजली के करंट की वजह से हुई। ऐसा अभियान पहले चार ज़िलों में चलाया गया था और पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किया गया। यहाँ तक कि हमारी AIADMK की बैठक में भी पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई।
यह चौंकाने वाला और दुखद है कि इतनी जानें गईं। अगर सरकार और पुलिस ने ठीक से काम किया होता, तो इतनी जानें नहीं जातीं। एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है। कल अभियान के बीच में, विजय ने बताया कि बीच में एक एम्बुलेंस आ गई थी। इससे कई संदेह पैदा होते हैं। मैंने कल की भगदड़ देखी, जो चौंकाने वाली थी और तमिल में इतनी बड़ी भगदड़ पहले कभी नहीं हुई।तमिलनाडु में इससे पहले किसी राजनीतिक अभियान में ऐसा हादसा नहीं हुआ था।
एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे, जहां करूर भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं।
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुँचे, जहाँ करूर भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जा रहे हैं।टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय की कल आयोजित राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई है।
करूर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 39 हो गई है। वहीं 51 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में 25 पुरुष और 26 महिलाएं हैं।