अरुण भारती ने कहा राहुल गाँधी देश के युवाओं को भड़का रहे हैं
एलजीपी (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वे भ्रष्टाचार और जंगलराज को दूर रखें, जैसा कि उन्होंने पिछले 19 सालों में रखा है, और एनडीए को वोट दें ताकि बिहार के विकास की गति धीमी न हो. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी युवाओं और जेनज़ी को अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए भड़का रहे हैं। बिहार की जनता और देश के युवा जागरूक हैं, और वे राहुल गांधी के इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे... राहुल गांधी को बयान देते समय तथ्य भी देने चाहिए। अगर उनके आरोप सही हैं तो वे अदालत क्यों नहीं जाते? उन्हें अदालत में जाकर हलफनामा दायर करना चाहिए। वह केवल नैरेटिव सेट करने और युवाओं को अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | Patna | LJP (Ram Vilas) MP Arun Bharti says, "... I appeal to the people to keep corruption and jungle raj away as they have kept in the last 19 years, and vote for NDA so that Bihar's speed of development is not slowed down... Rahul Gandhi is instigating the youth and… pic.twitter.com/KIWmvKVuBi
— ANI (@ANI) November 6, 2025