बिहार विधानसभा चुनाव: शाम 5 बजे तक करीब 60 फीसदी मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण का मतदान शरू हो चुका है. आज 121 सीटों पर मतदान होना है .
बिहार में हाई-प्रोफाइल चुनावी जंग शुरू हो गई है, राज्य की 243 सीटों में से 121 पर आज दो चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्तारूढ़ एनडीए राज्य में एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रहा है। वहीँ महागात्बंधन जोर शोर से बदलाव का दावा कर रहा है. देखना ये है कि जनता के मन में क्या है?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हालांकि, अभी चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 53.77% मतदान हुआ है. वहीं, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के 'दोषपूर्ण ईवीएम' के दावे को खारिज कर दिया.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर कथित हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने डीजीपी को "तत्काल कार्रवाई" करने का निर्देश दिया है।
लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने कहा कि सुबह में मैं आया था, सब शांति पूर्ण था. लेकिन जब ये ( उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ) आये तो इनका विरोध हुआ है. जाँच कर रहे हैं.
#WATCH | Lakhisarai SP Ajay Kumar says, "I came here in the morning, everything was peaceful. When he (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) arrived, some people opposed him. We are conducting an investigation." https://t.co/cH4emaPloB pic.twitter.com/ObYSQyxnSl
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार के पहले चरण के मतदान की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने हमले के बाद कहा कि ये राजद के गुंडे हैं। सत्ता में आ रही है एनडीए इसलिए इनकी छाती पर बुलडोजर चलेगा। गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। विजय सिन्हा जीतने वाले हैं...उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया...उनकी गुंडागर्दी देखिए...यह खोरियारी गांव के 404 और 405 बूथ नंबर हैं।
पथराव की घटना के बाद उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एसपी से फ़ोन पर बात की और कहा कि मैं गाँव में हूँ। भीड़ बढ़ती जा रही है। यहाँ स्पेशल फ़ोर्स भेजो। मैं यहीं धरने पर बैठूँगा। एसपी बहुत कमज़ोर और कायर है। वे उप-मुख्यमंत्री को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने पत्थर और गोबर फेंके हैं।
#WATCH | Deputy CM Vijay Kumar Sinha speaks to SP on phone, says, "I am here at the village. The crowd is coming closer. Send Special Force here. I will sit here in protest. The SP is so weak and a cword. They are not letting the Deputy CM go in. They have hurled stones and cow… https://t.co/cjcLbn87bv pic.twitter.com/2N5RtbtQpe
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर कर चप्पल फेंकी गयीं, पथराव किया और "मुर्दाबाद" के नारे लगाये। ये घटना खोरियारी गाँव में प्रवेश के दौरान हुई। आरोप है कि हमलावर राजद के समर्थक हैं। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
#WATCH | #BiharElection2025 | RJD supporters surround Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha's car, hurl slippers, pelt stones and chant "Murdabad", forbidding him from entering Khoriari village. Police personnel present here. pic.twitter.com/ATcT6m3Lt7
— ANI (@ANI) November 6, 2025
#WATCH | Araria, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "Whether it's Congress or RJD, they have no concern for the country's security and faith. That's why these people also insult our faith and culture. Congress's 'naamdaar' comes to Bihar and calls the worship of Chhathi… pic.twitter.com/GyTC1h84mb
— ANI (@ANI) November 6, 2025
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। बिहार ने हमेशा एक मिसाल कायम की है और हम इस चुनाव को भी अच्छे से संपन्न कराएँगे।
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और मैं अपने परिवार के साथ यहाँ वोट डालने आया हूँ। मैं मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूँ.
#WATCH | Patna | On the ongoing first phase of polling in Assembly elections, Bihar Chief Secretary Pratyay Amrit says, "As per information received till now, no untoward incident has been reported anywhere. Bihar has always set an example, and we will conduct this election… pic.twitter.com/nNGWH6nsm1
— ANI (@ANI) November 6, 2025