राबड़ी यादव ने कहा माँ का आशीर्वाद दोनों बेटों के साथ
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण का मतदान शरू हो चुका है. आज 121 सीटों पर मतदान होना है .
बिहार में हाई-प्रोफाइल चुनावी जंग शुरू हो गई है, राज्य की 243 सीटों में से 121 पर आज दो चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्तारूढ़ एनडीए राज्य में एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रहा है। वहीँ महागात्बंधन जोर शोर से बदलाव का दावा कर रहा है. देखना ये है कि जनता के मन में क्या है?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए वोट डालने के बाद, उप-मुख्यमंत्री और तारापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा, "एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रहा है... बिहार में एक अच्छी सरकार बननी चाहिए और नीतीश कुमार द्वारा किए गए काम जारी रहने चाहिए। बिहार की कायापलट बहुत मेहनत से हुआ है..."
हरियाणा चुनाव में मतदान में धांधली के राहुल गांधी के दावों पर, उन्होंने कहा, "चार महीने हो गए हैं, और वह एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं। हमने उनके जैसा विपक्षी नेता कभी नहीं देखा। कम से कम कुछ तैयारी तो करो। मुझे लगता है कि इटली की एक टीम उनके साथ बैठी है..."
#WATCH | Munger, Bihar: After casting his vote for the first phase of #BiharElection2025, Deputy CM and BJP candidate from Tarapur seat, Samrat Chaudhary, says, "NDA is coming to power with a thumping majority... In Bihar, a good government should be formed, and the work done by… pic.twitter.com/CRcL0lVy5e
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार में अलीगंज विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी मैथिलि ठाकुर ने दरभंगा के कशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. आज बिहार में पहले चरण का मतदान है.
#WATCH | I start my day with prayers and I am ready, says singer and BJP candidate Maithili Thakur from Alinagar as the first phase of Bihar Election 2025 begins. She adds that she’s trying to ensure that no voters face any problems.#BiharElections #Bihar #BiharMahagathbandhan… pic.twitter.com/LAUlQ7VsZf
— The Federal (@TheFederal_News) November 6, 2025
बिहार के मतदाता बहनों-भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूँ कि आज पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें।
आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को बनाए रखने और एक विकसित, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा। घुसपैठियों और नक्सलियों को संरक्षण देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को इस चुनाव में सबक सिखाएँ।
हर प्रदेशवासी तक आधुनिक शिक्षा, गरीबों के कल्याण और युवाओं के रोजगार के अवसरों के साथ-साथ बिहार के गौरव की पुनर्स्थापना में आपका वोट अहम भूमिका निभाएगा।
बिहार के मतदाता बहनों-भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूँ कि आज पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 6, 2025
आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को बनाए रखने और एक विकसित, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा। घुसपैठियों और…
केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास ) के अध्यक्ष चिराग पासवान मतदान के लिए अपने पत्रिक गाँव शहर बन्नी के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो बिहार के उन सभी मतदाताओं ( पहले चरण के लिए मतदान करने वाले ) से अपील करते हैं कि हर कोई अपने मत का अधिकार करें. आज एक रिकॉर्ड बनना चाहिए.
राहुल गाँधी के हरियाणा में ब्राज़ील की मोडल द्वारा 22 जगह किये गए वोट पर चिराग पासवान ने कहा कि जो दावा राहुल गाँधी ने किया है, वो संभव नहीं है. वो ये बताएं कि 22 जगह पर एक व्यक्ति कैसे जा कर वोट कर सकता है. राहुल जो दावा कर रहे हैं, वो चुनाव आयोग द्वारा SIR कराये जाने को और पुख्ता कर रहे हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा आशीर्वाद दोनों बेटों (तेजस्वी और तेज प्रताप) पर है, "हम मां हैं और दोनों को मां का आशीर्वाद है."
#WATCH | #BiharElection2025 | As she arrived to vote, former CM and RJD leader Rabri Devi said, "My best wishes to both my sons. Tej Pratap is contesting on his own. I am their mother. Good luck to both of them."
— ANI (@ANI) November 6, 2025
She says, "I appeal to the people of Bihar to step out and vote… pic.twitter.com/ONsN5vx8pi
तेजश्वी यादव ने कहा कि 14 को नयी सरकार बनने वाली है.
#WATCH | "14 November ko nayi sarkaar banne wali hai" says RJD leader and Mahagathbandhan’s CM face Tejashwi Yadav, after casting his vote for the first phase of #BiharAssemblyElections at a polling station in Patna pic.twitter.com/bFtRVb5hnP
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार के पहले चरण के मतदान के लिए लालू यादव और उनका परिवार मतदान के लिए पटना के वेटेनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र के लिए पहुंचे हैं. लालू के साथ राबड़ी देवी, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, तेजश्वी यादव आदि सभी लोग पहुंचे हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: RJD leader and Mahagathbandhan’s CM face Tejashwi Yadav, along with his wife, Rajshree Yadav arrives at a polling station in Patna to cast their votes for the first phase of #BiharAssemblyElections pic.twitter.com/lmPGjrKq3A
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार में पहले चरण के मतदान में लोग अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर बाढ़ के मलाही स्थित बूथ से सामने आई हिया.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जो लखी सराय से उम्मदीवार भी हैं, ने मतदान किया.