उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा कहा मैं यहीं अनशन पर बैठूँगा
पथराव की घटना के बाद उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एसपी से फ़ोन पर बात की और कहा कि मैं गाँव में हूँ। भीड़ बढ़ती जा रही है। यहाँ स्पेशल फ़ोर्स भेजो। मैं यहीं धरने पर बैठूँगा। एसपी बहुत कमज़ोर और कायर है। वे उप-मुख्यमंत्री को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने पत्थर और गोबर फेंके हैं।
उन्होंने कहा, "ये आरजेडी के गुंडे हैं। इनकी गुंडागर्दी देखिए, जब ये सत्ता में भी नहीं आए हैं... उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को धमकाया और सुबह 6.30 बजे ही उसे भगा दिया। वे मतदाताओं को बाहर नहीं आने दे रहे हैं..."
#WATCH | Deputy CM Vijay Kumar Sinha speaks to SP on phone, says, "I am here at the village. The crowd is coming closer. Send Special Force here. I will sit here in protest. The SP is so weak and a cword. They are not letting the Deputy CM go in. They have hurled stones and cow… https://t.co/cjcLbn87bv pic.twitter.com/2N5RtbtQpe
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Update: 2025-11-06 08:55 GMT