शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। बिहार ने हमेशा एक मिसाल कायम की है और हम इस चुनाव को भी अच्छे से संपन्न कराएँगे।
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और मैं अपने परिवार के साथ यहाँ वोट डालने आया हूँ। मैं मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूँ.
#WATCH | Patna | On the ongoing first phase of polling in Assembly elections, Bihar Chief Secretary Pratyay Amrit says, "As per information received till now, no untoward incident has been reported anywhere. Bihar has always set an example, and we will conduct this election… pic.twitter.com/nNGWH6nsm1
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Update: 2025-11-06 06:21 GMT